
बालोद. राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई करते हुए हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई कर आरामिल ले जा रहे 4 ट्रैक्टरों से 56 नग लकड़ी के गोले जब्त किए हैं। उसके बाद जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ाने के लिए नेता पहुंच गए, पर पुलिस ने नियम अनुसार कार्रवाई की।
थाना प्रभारी आरके किंकर ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी संख्या में ट्रैक्टर में कच्ची लकड़ी के गोले भरकर आरामिल ले जा रहे हैं। इस पर गश्त टीम ने जिला मुख्यालय के फौव्वारा चौक में चार ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पुलिस की कार्रवाई देख चालक ट्रैक्टर को तेजी से दौड़ाने लगा था। सोमवार सुबह 5 बजे पकड़ा गया।
सभी चालक ट्रैक्टर में लकड़ी भरकर आरामिल ला रहे थे। पर पुलिस ने धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को लकड़ी सहित जब्त कर लिया गया। बता दें कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लकड़ी दलाल घूम रहे हैं जो किसानों के खेतों में लगे पेड़ों को औने-पौने दाम पर खरीद कर कटाई कर ईट भ_े या फिर आरा मिलों में अधिक दाम पर बेच देते हैं।
कोतवाली थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लकड़ी से भरे 3 ट्रैक्टर जगन्नाथपुर की है और एक खेरथा बाजार की। इसमें टै्रक्टर सीजी 24/3870 जिनके ड्राइवर दिनेश कुमार (25) निवासी ग्राम जगन्नाथपुर में 14 नग कहवा भरकर जगन्नाथपुर से बालोद ला रहे थे। दूसरी ट्रैक्टर सीजी 07 एनए 4870 के चालक प्रकाश साहू (25) निवासी संकरा ट्रैक्टर में 10 नग कहवा, 2 नग करही आदि।
इसके अलावा 4 नग बबूल कुल 16 नग कच्ची लकड़ी जगन्नाथपुर से बालोद ला रहे थे। तीसरी ट्रैक्टर सीजी 05ए 0542 के चालक दान सिंह (22) निवासी जगन्नाथपुर जो ट्रैक्टर में 2 नग सफेद बबूल, 3 नग महालिम व 7 नग काला बबूल को भर कर जगन्नाथपुर से बालोद ला रहे थे। चौथी ट्रैक्टर सोल्ड जिनके चालक दीपक कुमार (25) निवासी ग्राम खेरथाबाजार जो खेरथाबाजार से ट्रैक्टर में 14 नग कहवा की कच्ची लकड़ी के गोले भर कर बालोद ला रहे थे।
इधर किसानों को भी जागरूक होना चाहिए और लगातार पेडो़ं की कटाई और बिगड़ते पर्यावरण की चिंता करे, न कि अपने खेतों में उगे प्राकृतिक पेड़ों की पैसे के लालच में कटाई कर दलालों को न बेचें। दलाल तो प्रतिबंधित कहवा (अर्जुन) के पेड़ो को भी कटाई कर रहे हैं)। पकड़े गए चार ट्रैक्टर में 38 नग प्रतिबंधित कहवा के पेड़ के गोले हैं। पहले भी नायब तहसीलदार ने ग्राम अंगारी से हरे भरे पेड़ों की कटाई किए गए लकड़ी के गोले से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया था।
Published on:
26 Dec 2017 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
