बालोद विकासखंड अंतर्गत ग्राम खैरवाही में आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही विद्युत ट्रांसफॉर्मर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। इस ट्रांसफॉर्मर के बिजली पोल से जमीन में खींचे गए तार में कभी-कभी अचानक करंट दौडऩे लगता है।
बालोद. बालोद विकासखंड अंतर्गत ग्राम खैरवाही में आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही विद्युत ट्रांसफॉर्मर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। इस ट्रांसफॉर्मर के बिजली पोल से जमीन में खींचे गए तार में कभी-कभी अचानक करंट दौडऩे लगता है। दो दिन पहले ही तार के संपर्क में आने से बच्चे करंट की चपेट में आ गए थे। अच्छी बात रही कि घटना के समय ग्रामीण मौजूद थे, उनकी सक्रियता से बच्चों की जान बच गई। ग्रामीण अब ट्रांसफॉर्मर को आंगनबाड़ी केंद्र से दूर ले जाकर सुरक्षा घेरा के अंदर लगाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से कहा कि इसे विभाग हल्के में न ले। भविष्य में कुछ घटना होती है तो इसकी जवाबदारी विद्युत विभाग की होगी।
अचानक आता है करंट
ग्रामीणों ने कहा कि आखिर किस वजह से करंट आता है। इसकी जांच विद्युत विभाग को करना चाहिए। हालांकि ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर के पास कोई न आए, इसलिए कंटीली झाडिय़ों को रख दिया है।
क्या कहते है ग्रामीणों
संतोष बघेल : विभाग के अधिकारी यहां आकर जरूर देखें आखिर करंट आने का कारण क्या है। इससे पहले भी सूचना दी थी। इस समस्या का समाधान विभाग को अनिवार्य रूप से करना होगा।
जागेंद्र कुमार : ट्रांसफॉर्मर के पास एक लोहे के पात्र के सम्पर्क में आने से एक बच्चा दो दिन पहले करंट की चपेट में आ गया था। समय रहते बचाया गया। ट्रांसफॉर्मर को आंगनबाड़ी के पास से हटना चाहिए।
जांच कराई जाएगी
विद्युत विभाग के अधिकारी हितेंद्र यादव ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं मिली है। ऐसा है तो टीम भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी।