
ग्राम मोंगरी के नाले की रेत में दबा मिला नाबालिग का शव, हाथ उठा दिखने पर पुलिस को दी गई सूचना
CG CRIME NEWS बालोद जिले के गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम मोंगरी के नाले में गांव के ही 17 वर्षीय नाबालिग व कक्षा ग्यारहवीं के छात्र हिमेश साहू पिता मन्नूलाल साहू का शव रेत में दबा मिला। युवक का हाथ दिखाई दे रहा था। शनिवार को खेत जा रहे ग्रामीणों ने देखा। फिर इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस आज कर सकती है खुलासा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब रेत में दबे युवक के शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान ग्राम मोंगरी के 17 साल के हिमेश साहू के रुप में की गई। प्रारंभिक जांच में हत्या होने की आशंका जताई गई। लेकिन अभी इस मामले में पुलिस ने जांच लगभग पूरी कर ली है और इसका खुलासा रविवार को कर सकती है। वहीं पुलिस नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस दो युवक से पूछताछ कर रही है।
20 मार्च से लापता था युवक
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हिमेश साहू कक्षा 11 वीं का छात्र है। 20 मार्च को वह शाम तक अपने दोस्तों के साथ था। लेकिन वह घर नहीं आया। घर नहीं आने के कारण परिजनों ने 21 मार्च को पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच में जुट गई। वहीं दो दिन की खोजबीन के बाद शनिवार सुबह नाबालिग का शव नाले में बरामद किया गया।
लाटाबोड़ स्कूल में पढ़ाई करता था मृतक
जानकारी के मुताबिक मृतक हिमेश लाटाबोड़ स्कूल में कक्षा 11 वीं का छात्र था। उसकी परीक्षा भी चल रहा थी। वह शुक्रवार को हुई अंतिम परीक्षा को भी नहीं दिला पाया। घटना स्थल पर एसपी व एएसपी भी पहुंचे। उन्होंने पूरी टीम को इस मामले की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम इस मामले को सुलझाने खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
मां व पिता ने कहा आखिर रेत में क्यों दबा मेरा बेटा
इस मामले में मृतक नाबालिग हिमेश के पिता व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी मां का बस यही कहना है कि मेरा बेटा कहां है अब तक क्यों नहीं लौटा। वहीं पिता मन्नूलाल यही कह रहे हैं कि आखिर मेरा बेटा रेत में दबा कैसे दबा और किसने रेत में दबा दिया है।
साहू परिवार में होली की खुशी मातम में बदली
इस घटना के बाद मृतक हिमेश के परिवार में होली की ख़ुशी मातम में बदल गई। एक ओर जहां लोग होली को लेकर उत्साहित हैं। वहीं मोंगरी का साहू परिवार इस घटना से आहत है। घटना में जहां एक मा व पिता ने अपने जवान बेटे को खोया। वहीं एक छोटी बहन ने हमेशा के लिए अपने भाई को खो दिया।
दो नाबालिग से हो रही पूछताछ
एसडीओपी गीता वाधवानी ने बताया कि प्रथम दृष्टतया मर्डर होना पाया गया। इस मामले में दो नाबालिग पकड़े गए हैं। दोनों को पुलिस थाना लाकर और कड़ी पूछताछ की जा रही है।
जल्द खुलासा किया जाएगा
बालोद एसपी एसआर भगत ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। हमारी टीम जांच में जुटी हुई है।
Published on:
23 Mar 2024 11:18 pm

बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
