
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद
बालोद . छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। प्रदेश की बारहवीं की मेरिट सूची में झलमला स्कूल के रितेश ने स्थान बनाया। अब जिला शिक्षा विभाग ने जिला स्तरीय मेरिट सूची तैयार की है। इसमें सरकारी स्कूल के बच्चों ने निजी स्कूल के बच्चों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से एक भी बच्चा मेरिट में स्थान नहीं बना पाया। कक्षा बारहवीं में जिला स्तरीय मेरिट सूची में कुल 11 विद्यार्थी हैं। जिसमें से 8 सरकारी स्कूल के हैं। इसी तरह दसवीं में 21 विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान बनाया है। 10 विद्यार्थी सरकारी स्कूल के हंै। 16 जून से नए शिक्षण सत्र के तहत स्कूल खुलेंगे। इस बार नए तरीके से पढ़ाई होगी।
10वीं-12वीं के परीक्षा परिणामों की स्थिति
जिला शिक्षा विभाग के अनुसार बारहवीं में 4592 बालक एवं 5932 बालिका समेत कुल 10524 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 2392 विद्यार्थी प्रथम, 4826 विद्यार्थी द्वितीय एवं 564 विद्यार्थी तृतीय स्थान पर हैं। वहीं 1626 विद्यार्थी पूरक तो 1113 विद्यार्थी फेल हुए हैं। बारहवीं का 73.96 प्रतिशत परिणाम रहा। उसी प्रकार दसवीं की परीक्षा में 5842 बालक एवं 6305 बालिका यानी कुल 12147 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 3775 प्रथम, 3736 द्वितीय एवं 716 विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। 2 उत्तीर्ण श्रेणी में रहे। 756 विद्यार्थी पूरक आए हैं। जिले में दसवीं का 67.75 प्रतिशत परिणाम रहा।
बारहवीं में 1,113 विद्यार्थी फेल
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम बीते सप्ताह ही जारी कर दिया। इस बार जारी परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला रहा है। जिले में बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 1113 विद्यार्थी फेल हुए। वहीं 1626 विद्यार्थी पूरक आए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने कहा कि यह आंकड़े चिंताजनक हैं। जल्द यह स्थिति सुधारनी होगी। हमें लगता है कोरोना काल में स्कूल बंद होने से पढ़ाई प्रभावित हुई है। उसका असर विद्यार्थियों पर पड़ा है। वहीं दसवीं बोर्ड में भी 756 विद्यार्थी पूरक आए हैं।
कोरोना ने प्रभावित की पढ़ाई
दो साल कोरोना के कारण पढ़ाई प्रभावित रही। इसका असर विद्यार्थियों पर भी देखने को मिला। बच्चे पढ़ाई में कमजोर हुए। जनरल प्रमोशन ने बच्चों की पढ़ाई से दूरी बना दी। परीक्षा होने के बाद भी विद्यार्थियों को लगता था कि इस बार भी जनरल प्रमोशन होगा, लेकिन नहीं हुआ। ऑफलाइन परीक्षा व परिणाम घोषित होने पर कई विद्यार्थी फेल हो गए।
कक्षा दसवीं की जिले में मेरिट स्थान
प्रथम : आस्था देवांगन प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल अर्जुन्दा 96.67, नम्रता सेन प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल अर्जुन्दा 96.67त्न
द्वितीय : हिमानी देवांगन शासकीय हाईस्कूल अरमरीकला 96.50त्न, हेमलता सिन्हा शासकीय हाईस्कूल भिरई 96.50त्न
कक्षा बारहवीं की मेरिट सूची
प्रथम : रितेश साहू 95.60त्न के साथ प्रदेश में चौथा
द्वितीय : तनिशा पटेल 93.20 फीसदी अंक
तृतीय : जान्हवी नगपुरे 92.80 प्रतिशत अंक
चौथा : प्राची साहू 92.60 फीसदी अंक
Published on:
03 Jun 2022 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
