
खबर प्रकाशित होने के बाद बीच सड़क से खंभा हटाया गया
बालोद/गुंडरदेही. ब्लॉक मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम पंचायत सिरसिदा में सीसी रोड के बीच से बिजली खंभे को हटा दिया। इस संबंध में पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, इसके बाद जिला प्रशासन, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत हरकत में आए। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत लगभग 15 लाख से ओटेबंद मेला स्थल से स्कूल पहुंच मार्ग तक रोड निर्माण किया गया। इसी रोड के बीचो-बीच बिजली खंभा आ गया था।
खबर प्रकाशन के बाद जमा की राशि
कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रेमलाल ठाकुर का कहना है कि सीसी रोड बनाने से पहले राशि जमा करनी थी। बिजली विभाग में राशि जमा नहीं करने के कारण खंभा नहीं हटा। खबर प्रकाशन के बाद हमने 20 हजार राशि जमा की। तत्काल सीसी रोड के बीच में लगे खंभे को हटा दिया गया।
इंजीनियर की देखरेख में हुआ कार्य
पंचायत सचिव दिनेश कुमार निषाद एवं आरईएस के इंजीनियर की देखरेख में कार्य हुआ। पंचायत के मुताबिक मूलभूत राशि से 20 हजार रुपए जमा किया, तब बिजली खंभा हटाया गया है।
पत्रिका में प्रकाशन के बाद इन खबरों का भी हुआ असर
सड़क से मिक्सर मशीन हटाई गई
4 मई को गुंडरदेही से धमतरी मार्ग में ग्राम खलारी में नाली निर्माण पर सरपंच, सचिव व ठेकेदार मुख्य मार्ग पर मिक्सर मशीन रखकर निर्माणाधीन सामग्री सड़क पर फैला दिया था, जिससे एक परिवार बाल-बाल बचा था। खबर प्रकाशन के बाद निर्माण से जुड़ी सभी सामान सड़क से हटा दी गई।
गौठान से हटाया हार्वेस्टर व थेसर मशीन
सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत खलारी में बने गौठान में धान काटने का हार्वेस्टर व थेसर मशीन रख दी गई थी। खबर प्रकाशन के बाद जनपद से लेकर पंचायत तक हड़कंप मचा। तुरंत गौठान से मशीन को बाहर निकाला गया।
शेड लगाने की प्रक्रिया शुरू
नगर पंचायत गुंडरदेही के गौठान में खुले आसमान के नीचे खाद बनाने के गोबर टांका पर शेड नहीं लगाने पर खबर प्रकाशित की गई। इसके बाद नगर पंचायत के सीएमओ ने निरीक्षण कर टिन शेड लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
इन्होंने जताया पत्रिका का आभार
गुंडरदेही पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय, भाजपा नेता प्रमोद जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर, केके राजू चंद्राकर, सलीम खान, विजय सोनकर, शंकर यादव, भारत साहू, केशव साहू, अश्वनी यादव, मयंक अग्रवाल, संजय साहू, सलीम, प्रदीप साहू, मोती ठाकुर, हिमांशु महोबिया ने पत्रिका का आभार जताया।
Published on:
19 Jun 2023 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
