13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामांकन आज से : कांग्रेस प्रत्याशी 25 और भाजपा प्रत्याशी 26 को शक्ति प्रदर्शन कर जमा करेंगे नामांकन

17 नवंबर को होने वाले विधानसभा के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। तीनों विधानसभा के लिए तीन अलग-अ

2 min read
Google source verification
विधानसभा चुनाव : मुख्यमंत्री भूपेश 25 को आ सकते हैं बालोद, आज से शुरू होंगे नामांकन

लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे,लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे,लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे

बालोद. जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। तीनों विधानसभा के लिए तीन अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थी नामांकन फॉर्म खरीद व जमा कर सकेंगे।

भाजपा के केंद्रीय मंत्री आ सकते हैं
सत्ताधारी कांग्रेस के तीनों विधानसभा प्रत्याशी 25 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन जमा करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जिला मुख्यालय आ सकते हैं। भाजपा 26 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन करेगी। उसके तीनों विधानसभा के प्रत्याशी नामांकन जमा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस दिन भाजपा के बड़े केंद्रीय मंत्री भी बालोद आकर सभा संबोधित कर सकते हैं। हालांकि भाजपा ने अभी यह तय नहीं किया है कि कौन आएगा।

30 अक्टूबर तक होगा नामांकन
निर्वाचन आयोग के मुताबिक 21 अक्टूबर को अधिसूचना के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 30 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन रहेगा। 2 नवंबर को नाम वापसी होगी। यह सभी कार्य सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होंगे। 17 नवंबर को मतदान एवं 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

तीनों कक्ष को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन खरीदने व जमा करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए एक मुख्य द्वार बनाया गया है। तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही व डौंडीलोहारा के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। यहां कड़ी पुलिस सुरक्षा व जांच के बीच अंदर प्रवेश करेंगे। हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।

मुख्यमंत्री की होगी सभा
आगामी 25 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं में जोश भरने व प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बालोद आने की संभावना है। वे सभा को भी संबोधित कर सकते है। कांग्रेस ने तीनों सीटों पर तीनों वर्तमान विधायक को उतारा है।

आचार संहिता का उल्लंघन होने पर होगी कार्रवाई
निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से स्पष्ट कहा कि आचार संहिता का पालन जरूर करें। आचार संहिता का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी। इस बार निर्वाचन आयोग सख्त है।

चुनाव की पूरी प्रक्रिया एक नजर में
21 अक्टूबर को अधिसूचना के साथ नामांकन शुरू।
30 अक्टूबर को नामांकन दाखिले की आखिरी दिन।
31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच।
02 नवंबर तक ले सकेंगे नामांकन वापस, इसी दिन चिन्ह आवंटन।
17 नवंबर को मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक।
03 दिसंबर को मतगणना व परिणामों की घोषणा।