
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 27 से होगा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
बालोद. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में 27 मार्च से शुरू होगा। मूल्यांकन के पहले दिन चयनित मूल्यांकनकर्ताओं को 5-5 उत्तरपुस्तिका जांच के लिए दी जाएगी। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। इस बार भी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन, मूल्यांकन केंद्र शासकीय आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। सोमवार को उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए मूल्यांकनकर्ताओं को जिला शिक्षा अधिकारी व मूल्यांकन केंद्र अधिकारी देंगे।
दसवीं के 53,120 व बारहवीं के 41,784 उत्तरपुस्तिका आई
मूल्यांकन केंद्र में जांच के लिए 94,904 उत्तरपुस्तिका आई है। कक्षा दसवीं की 53,120 व कक्षा बारहवीं की 41,784 उत्तरपुस्तिका अन्य जिले से बालोद मूल्यांकन केंद्र लाई गई है।
मूल्यांकनकर्ताओं को लाना होगा कार्य मुक्ति आदेश पत्र
मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी प्राचार्य अरुण कुमार साहू ने बताया कि जिले के समस्त मूल्यांकनकर्ता मूल्यांकन आदेश एवं विद्यालय से कार्यमुक्ति आदेश अनिवार्य रूप से साथ में लाना होगा। 17 मार्च तक हुई बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों का मूल्यांकन प्रारंभ किया जाएगा।
एक दिन में जांचेंगे अधिकतम 40 उत्तरपुस्तिका
विभागीय जानकारी के मुताबिक एक मूल्यांकनकर्ता पहले दिन सिर्फ 5-5 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। इसके बाद एक मूल्यांकनकर्ता अधिकतम 40 उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे।
Published on:
25 Mar 2023 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
