scriptस्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम, सील करने के बाद सुरक्षा बल तैनात, 4 जून को होगी काउंटिंग | EVMs kept in strong room, security forces deployed after sealing, counting will be done on 4th June | Patrika News
बालोद

स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम, सील करने के बाद सुरक्षा बल तैनात, 4 जून को होगी काउंटिंग

ईवीएम एवं वीवीपैट के आने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पाकुरभाट स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में स्ट्रांग रूम को सील किया गया।

बालोदApr 28, 2024 / 04:08 pm

Kanakdurga jha

CG Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तहत कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बालोद जिले में मतदान सफलतापूर्वक हुआ। सभी ईवीएम एवं वीवीपैट के आने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पाकुरभाट स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में स्ट्रांग रूम को सील किया गया।
यह भी पढ़ें

Child Marriage Act: फेरे लेने से पहले पहुंची महिला विकास विभाग की टीम, एक दिन में रुकवाए तीन बाल विवाह

सुरक्षा बल तैनात

स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रशासन ने स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा है। इसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक आदि मौजूद रहे। मतगणना 4 जून को होगी।

Home / Balod / स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम, सील करने के बाद सुरक्षा बल तैनात, 4 जून को होगी काउंटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो