8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाबों में निस्तारी के लिए पानी भरना शुरू, भू-जल स्तर में सुधार की उम्मीद

बालोद शहर के तालाबों में निस्तारी के लिए पानी भरना शुरू हो गया है। तालाबों में पानी भरा जा रहा है लेकिन सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया। गंगा सागर तालाब में भी गंदगी है। इसकी सफाई कराकर पानी भराना था लेकिन पानी भरना शुरू हो चुका है।

2 min read
Google source verification
बालोद शहर के तालाबों में निस्तारी के लिए पानी भरना शुरू हो गया है। तालाबों में पानी भरा जा रहा है लेकिन सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया। गंगा सागर तालाब में भी गंदगी है। इसकी सफाई कराकर पानी भराना था लेकिन पानी भरना शुरू हो चुका है।

Ground water level बालोद शहर के तालाबों में निस्तारी के लिए पानी भरना शुरू हो गया है। तालाबों में पानी भरा जा रहा है लेकिन सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया। गंगा सागर तालाब में भी गंदगी है। इसकी सफाई कराकर पानी भराना था लेकिन पानी भरना शुरू हो चुका है। यही स्थिति शहर के अन्य तालाबों की भी है। इससे निस्तारी सुविधाओं के साथ भूजल स्तर में भी सुधार आएगा। पानी की कमी के कारण कई घरों के भू जल स्तर नीचे चला गया है।

काफी दिनों से हो रही थी पानी छोड़ने की मांग

नगर के तालाब सूखने की स्थिति थे। पानी की कमी के कारण निस्तारी की समस्या खड़ी हो गई थी। कुछ तालाबों में पानी की कमी के कारण पानी भी नहाने लायक नहीं रहा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने जल्द ही तालाबों में पानी भरने की बात कही थी और दो दिन से तालाबों में पानी भरा जा रहा है।

यह भी पढ़े :

इस गांव में कच्ची शराब के लिए शराबियों का लगता है मजमा

शहर में कुल 16 तालाब पर पानी भरेगा सिर्फ 8 में

बालोद शहर में कुल 16 तालाब हैं। इन 16 तालाबों में गोंदली जलशय के पानी से मात्र 8 तालाब में पानी भरेगा। बाकी तालाबों में बोर से पानी भरा जाएगा। पालिका के मुताबिक शहर के गंगा सागर तालाब, कुंदरूपारा तालाब, कुंडीबेरेज, देशला तालाब, बूढ़ातालाब व पाररास में तीन तालाबों में पानी भरा जा रहा है।

यह भी पढ़े :

242 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास स्वयं का भवन नहीं, 118 किराए के भवन में हो रहे संचालित

तालाब में फेंका जा रहा है कचरा

शहर के रिठिया तालाब सहित अन्य तालाबों में गंदगी फेंकी जा रही है। नगर पालिका ने शहरवासियों से अपील की थी कि तालाबों में गंदगी न फेंके। तालाबों को शराब पीने का अड्डा बना दिया है। हालांकि नगर पालिका ने इस पर अभी तक कार्रवाई नहीं की है।

कराते हैं सफाई, जनता करे सहयोग

नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पूर्णनंद आर्य ने कहा कि तालाबों की साफ सफाई कराई जाती है। साफ-सफाई में आम लोगों का भी सहयोग जरूरी है। कई लोग ऐसे हैं, जो तालाबों में गंदगी फेंक देते हंै जिससे तालाब का पानी जल्दी गंदा हो जाता है।