19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कारण विधवा प्रेमिका को चाकू से गोद डाला, मौत

पांडेपारा में शादीशुदा प्रेमी ने अपनी 40 वर्षीय विधवा प्रेमिका की झगड़ा होने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
घटना से फैली सनसनी

चाकू से हत्या

बालोद. जिला मुख्यालय के पांडेपारा में शादीशुदा प्रेमी ने अपनी 40 वर्षीय विधवा प्रेमिका की झगड़ा होने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई। घटना रविवार देर रात की है। बालोद कृषि उपज मंडी में चपरासी महिला सीमा धनगुल व उसके शादीशुदा प्रेमी गंगाधर टंडन (53) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद रात में उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी। पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच की। मकान मालिक व परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी गंगाधर टंडन को कृषि उपज मंडी से गिरफ्तार कर लिया।

पति की मौत के बाद पत्नी को मिली थी अनुकंपा नियुक्ति
महिला का पति कृषि उपज मंडी के कर्मचारी था। उसकी मौत के बाद महिला को चपरासी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। कृषि उपज मंडी में रहने वाले गंगाधर टंडन के साथ जान पहचान हुई और दोनों के बीच में प्रेम हुआ। महिला का एक बेटे भी है, जो बाहर रहता है। आरोपी प्रेमी गंगाधर टंडन के साथ महिला लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। महिला को किराए के मकान लेकर एक साथ रह रहा था। आरोपी भी शादीशुदा व कवर्धा का रहने वाला है।

आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया
थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर घटना स्थल पर जांच की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। महिला का स्वास्थ्य खराब होने के बाद इलाज कराने से परेशान हो गया था। फिलहाल जांच चल रही है।