
गणपति विसर्जन झांकी
बालोद. शहर में रविवार को झांकियों के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस साल 12 से 15 झांकियां भगवान गणेश व पौराणिक कथाओं पर आधारित निकाली जाएगी। इस दौरान बाजे-गाजे, आतिशबाजी व डीजे, धुमाल की धुन पर नाचते, थिरकते भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इन झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं शहर में निकलने वाली झांकियों को लेकर पुलिस विभाग भी अपनी तैयारी में जुट हुआ है। झांकी व गणेश विसर्जन के दौरान कोई अनहोनी न हो इसलिए झांकी रैली के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस की टीम तैनात रहेगी। झांकी के दौरान भीड़ बहुत ज्यादा रहेगी। पुलिस प्रशासन ने सभी गणेश उत्सव समितियों से अपील भी की है कि झांकी व गणेश विसर्जन के दौरान वाद-विवाद की स्थिति निर्मित न होने दें। अगर कहीं भी वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
200 पुलिस बल रहेंगे तैनात, झांकियों के साथ भी रहेगी पुलिस
एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने पत्रिका से चर्चा करते हुए बताया कि एक अक्टूबर को निकलने वाली झांकी व गणेश विसर्जन यात्रा को लेकर पुलिस विभाग की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। एसडीओपी के मुताबिक झांकी व गणेश विसर्जन यात्रा में लगभग 200 पुलिस बल तैनात रहेंगे। वहीं कुछ पुलिस सिविल ड्रेस में रहेगी, जो आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखेगी। क्योंकि भीड़-भाड़ में पॉकेटमारी व मारपीट की भी आशंका रहती है।
डीजे की धुन पर थिरकेंगे लोग
झांकी के दौरान लोग डीजे की धुन पर लोग थिरकेंगे। यह युवाओं व लोगों के लिए मस्ती का पल रहेगा। लेकिन बुजुर्ग व मरीजों के लिए डीजे साउंड की तेज आवाज परेशानी का सबब साबित होगी। बुजुर्गों का कहना हैं कि यह अच्छी बात है कि झांकी निकलेगी लेकिन डीजे की आवाज को एकदम ज्यादा न करें।
15 बड़ी गणेश प्रतिमाओं की झांकी व विसर्जन यात्रा
शहर में इस बार शहर के सभी मोहल्लों व वार्डों में भगवान की बड़ी गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। वहीं झंाकियों के साथ गणेश विसर्जन के लिए झांकियों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। पर झांकी व गणेश विसर्जन के दौरान सावधानी भी बरतने की भी जरूरत है।
सुबह 4 बजे तक होगा विसर्जन
बीते दिनों हुई शांति समिति की बैठक में एसडीएम शीतल बंसल, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसडीएम शीतल बंसल व एसडीओपी ने गणेश समितियों से पूछा कि कब गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया जाएगा। इसके जवाब में गणेश समितियों ने कहा कि जिला मुख्यालय में 1 अक्टूबर को बड़ी गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया जाएगा। यह विसर्जन यात्रा एक अक्टूबर की रात्रि 8 बजे से 2 अक्टूबर सुबह 4 बजे तक चलेगा।
तालाबों में रहेंगे गोताखोर व बाढ़ आपदा की टीम
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा सभी गणेश समिति शांतिपूर्वक यह आयोजन करें। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जिला मुख्यालय के गंगासागर तालाब, दसेला तालाब में होगा। इन तालाबों में बाढ़ आपदा गोताखोर की टीम भी तैनात रहेगी। साथ ही तालाबों में प्रकाश व्यवस्था भी की जाएगी।
फूहड़ गीत नहीं बल्कि भक्ति गीतों के साथ निकलेगी झांकी
शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने निर्देश दिए कि विसर्जन यात्रा व झांकी के दौरान अश्लील व फुहड़ गाने नहीं बजने चाहिए बल्कि भक्ति गीतों को ही बजाना होगा। वहीं शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही डीजे बजाया जाएगा। शांति व्यवस्था बनाने की भी अपील पुलिस विभाग ने गणेश समितियों से की है।
Published on:
30 Sept 2023 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
