
गुंडरदेही नगर पंचायत क्षेत्र में जमीन की अवैध बिक्री रोकने प्रशासन अलर्ट
बालोद(कचांदुर). गुंडरदेही नगर पंचायत क्षेत्र में बिना अनुमति अवैध कॉलोनी बसाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर प्रशासन जागा है। यहां लोग अवैध प्लॉटिंग के जाल में फंस गए हैं। अब नगर पंचायत प्रशासन उस क्षेत्र को अवैध कालोनी घोषित कर दिया है। इसके तहत नगर पंचायत ने बोर्ड लगाकर लोगों को सचेत किया गया है कि यह क्षेत्र शासन के अधिनियम के तहत बिना अनुमति निर्माण अवैध है।
खबर प्रकाशन के प्रशासन हुए सख्त
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेचने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने तख्त रवैया अख्तियार किया है। इसी के तहत गुंडरेदेही क्षेत्र के 14 लोगों के खिलाफ अनुभागीय अधिकारी रामसिंह ठाकुर ने कुछ महीने पहले ही नोटिस भेजा है। उनमें से केवल दो ने ही जवाब दिया है। प्रशासन को जानकारी है कि गुंडरदेही में 14 भू-माफियाओं ने अलग-अलग जगहों पर लगभग 20 से 25 एकड़ किसानी जमीन को औने-पौने दामों पर लेकर स्क्वेयर फीट एवं डिसमिल के भाव से टुकड़ों में बेचकर मोटी रकम कमा रहे हैं।
जिला बन गया ऐसे कारोबारियों का आड्डा
दुर्ग, भिलाई, गुंडरदेही सहित रायपुर के रहने वाले लोग बालोद को भी अवैध प्लॉटिंग का अड्डा बना लिया है। ये अवैध काम जोरों पर है। लोग इनके जाल में फंस कर बाद में सुविधाओं के लिए परेशान जो होने लगे हैं।
घर का सपना पूरा करने के फेर में फंस रहे लोग
ज्ञात रहे कि आज के समय में किसी के घर का सपना पूरा हो जाए, तो इससे बढ़कर कोई उपलब्धि नहीं मानी जाती। ऐसे में लोग चाहते हैं एन-केन-प्रकारेण कहीं जमीन लेकर खुद का घर तैयार हो जाए। इसी के फेर में अनेक लोग सुविधाजनक जगहों पर कहीं जमीन मिलने की सूचना पर दौड़ पड़ते हैं। ऐसे में बाद में पता चले कि ये जमीन तो अवैध है, जहां शासन की कोई भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, तो लोगों को पास माथा पकडऩे के सिवा कोई चारा नहीं रहता है। ऐसे दर्जनों मामले सामने आने व शासन-प्रशासन को शिकायतें मिलते रहती है।
बिना एनओसी लोग बना रहे मकान
मामले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर ने बताया कि अपने कार्यकाल में 5 साल तक किसी कॉलोनी वाले को नगर पंचायत से मकान बनाने के लिए एनओसी नहीं दिए थे। फिर भी लोग बिना एनओसी के पूर्व से अब तक मकान बनाना धड़ल्ले से चल रहा है।
नोटिस का अभी जवाब नहीं मिला है
मामले में अनुविभागीय अधिकारी, गुंडरदेही राम सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि 14 अवैध प्लाटिंग करने वालों में से दो लोगों ने वकील के माध्यम से जवाब दिया है और 12 लोग अभी तक जवाब नहीं दिए हैं। उसे फिर से नोटिस देने की तैयारी कर रहे हैं। नगर पंचायत गुंडरदेही के सीएमओ खिरौद्र कुमार भोई ने कहा अवैध प्लॉटिंग कर कॉलोनी बसाने की शिकायत मिली थी। उस आधार पर चिन्हित जमीन पर सूचना बोर्ड लगाकर लोगों को आगाह किया गया है। वहीं नगर पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष कोमल सोनकर ने कहा जो जमीन परिवर्तित है उसी जमीन की एनओसी नगर पंचायत से दी जा रही है और जो जमीन अवैध है उसको एनओसी देने से मना किया गया है।
Published on:
26 Apr 2019 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
