
तेज रफ्तार हाइवा बाइक को चपेट में लेते हुए घर के अंदर घुसा
बालोद/गुरुर/गुंडरदेही. ग्राम पलारी में रविवार दोपहर तीन बजे तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए रामनारायण साहू के घर में जा घुसा। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान चालक व हेल्पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
धमतरी से रेत भरकर आ रहा था हाइवा
जानकारी अनुसार बालोद जिले का अंतिर छोर का ग्राम पलारी से ग्राम बोरझरा धमतरी निवासी गौतम साहू अपने परिवार के साथ ग्राम पलारी में आयोजित गायत्री यज्ञ में शामिल होने आए थे। वापसी के दौरान पलारी में धमतरी से रेत भरकर आ रहा हाइवा सीजी 04 जेसी, 3384 ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। मृतिका अश्विनी बाई साहू पति ओमप्रकाश साहू (36) बोरझरा तहसील गुरुर निवासी थी।
घर के सामने बैठे बुजुर्ग को आई गंभीर चोट
ग्रामीणों के अनुसार हाइवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल को रौंदते हुए रामनारायण साहू के घर की दीवार को तोड़ते हुए घर में घूस गया। इस दौरान हाइवा ने घर के सामने बैठे रामनारायण साहू के पिता मनराखन साहू को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मनराखन को भी गंभीर चोटें आई है। घटना में गौतम साहू व उसके साथ मोटरसाइकिल में सवार महिला की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
तेज रफ्तार के कारण नहीं संभाल पाया हाइवा
ग्रामीणों के अनुसार पलारी क्षेत्र में धमतरी जिला से रेत भरकर तेज रफ्तार से हाइवा गुजरते हैं। ग्रामीण लगातार इस पर अंकुश लगाने की मांग करते रहे हैं लेकिन परिवहन, खनिज एवं पुलिस विभाग ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे दो जिंदगी गंवानी पड़ी। वहीं दो अन्य जिंदगी जिला अस्पताल धमतरी में मौत से जूझ रही है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने धमतरी-गुंडरदेही मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम देर शाम तक जारी था।
तीन घंटे लगा रहा जाम, फिर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों का कहना है यहां से अक्सर तेज रफ्तार से भारी वाहन गुजरते हैं जिस पर पुलिस प्रशासन कभी कोई ठेस कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने बताया घटना के 3 घंटे बाद पुलिस पहुंची। उसके बाद तहसीलदार व पुलिस ने आचार संहिता की बात कहते हुए घटना स्थल पर आम लोगों को बिना किसी आश्वासन के मृत शरीर को बाहर निकलवा कर माहौल को शांत कराया। मौके पर जब संवाददाता ने तेज रफ्तार व अन्य मामले में सवाल किए तो सक्षम अधिकारी ने जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा।
Published on:
15 Oct 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
