
जिस मशीन को खराब बताकर छोड़ दिया था, उस मशीन से पूरा तालाब खोद दिया
बालोद/गुरुर @ patrika . राजस्व विभाग की कार्यवाही के बाद भी खनन माफिया द्वारा तालाब को खोदकर गड्ढ़े में तब्दील कर दिया है और अधिकारी अब भी प्रतिवेदन मंगाने की बात कर रहे हैं।
डबरी वन क्षेत्र में स्थित
मामला ग्राम पंचायत बोरिदकला का है। मनरेगा के तहत 6.42 लाख की लागत से सामुदायिक डबरी का निर्माण किया गया था। डबरी वन क्षेत्र में स्थित है जिससे भू-जल स्तर बढ़ाने एवं वन्यप्राणियों के पेयजल के काम आता है। इस डबरी पर खनन माफिया की नजर लग गई। उसने एक माह में डबरी को खतरनाक गड्ढे में बदल दिया।
नायब तहसीलदार ने की थी कार्यवाही
नायब तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु ने 6 दिसंबर की रात को अवैध खनन करते हुए चैन माउंटेन एवं 2 हाइवा को पकड़ा था। एक माह बाद भी अब तक प्रकरण बयान लेने तक ही सीमित है।
तोड़ दिया सूचना बोर्ड
तालाब की खुदाई के दौरान खनन माफिया ने मनरेगा के तहत् हुए कार्य के सूचना बोर्ड को तोड दिया है। बोर्ड तहस-नहस हो चुका है।
हो गया गहरा गडढ़ा
खुदाई से डबरी खतरनाक गड्ढे में बदल गया है। पार से उतरते ही सीधे 7 फीट गहरा गडढ़ा है, जो पानी भरने पर इंसान एवं वन्य प्राणियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
प्रशासन के संरक्षण में खनन की चर्चा
नायब तहसीलदार ने जब कार्यवाही की तब तालाब का दहाई हिस्से की खुदाई हुई थी। कार्यवाही के बाद चैन माउंटेन को सील नहीं किया और खनन स्थल पर ही छोड दिया था। उस समय बताया गया कि मशीन खराब है इसलिए नहीं ले जा सकते। एक माह में प्रशासन कागजी कार्यवाही करता रहा। उधर खनन माफिया खराब मशीन से पूरा तालाब खोदकर मुरूम की सप्लाई कर दी। प्रशासन को खबर ही नहीं लगी। प्रशासन का मैदानी अमला सोता रहा एवं खनन माफिया दिन रात खुदाई करता रहा।
प्रशासन को थी सूचना
6 दिसंबर की कार्यवाही के बाद जब डबरी की खुदाई पुन: प्रारंभ हुई तो इसकी सूचना जिम्मेदार लोगों ने नायब तहसीलदार को दी थी। उसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्यवाही न कर आंखे बंद कर ली। शासन को लाखों रुपए राजस्व की हानि भी हुई।
सरपंच भी अनजान
सरपंच नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा खनन के लिए पंचायत से अनापत्ति दी गई थी। खनन सक्षम विभाग से अनुमति लाने के बाद करना था। खनन होने एवं सूचना बोर्ड के टूटने की जानकारी नहीं है। यदि सूचना बोर्ड टूटा है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। खुदाई कब हुई मैं नहीं जानता।
जांच प्रतिवेदन मंगाया जाएगा
नायब तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु ने कहा हमने 6 दिसंबर को कार्यवाही की थी। चैन माउंटेन मशीन खराब थी। पूरा तालाब खोद दिया गया है तो आरआई से जांच प्रतिवेदन मंगवाता हूं।
Published on:
04 Jan 2020 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
