5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिपरछेड़ी, सिवनी और परसोदा में कम वोट से सरपंच का चुनाव हारने पर प्रत्याशी पहुंचे कलेक्ट्रेट

पिपरछेड़ी, सिवनी व परसोदा में कम वोट से हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थक व ग्रामीण दोबारा मतगणना कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

3 min read
Google source verification
पिपरछेड़ी, सिवनी व परसोदा में कम वोट से हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थक व ग्रामीण दोबारा मतगणना कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

Panchayat elections बालोद ब्लॉक की 59 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान हुआ। कई ग्राम पंचायतों में काफी कम वोटों के अंतर से हार मिली तो कुछ ग्राम पंचायतों में अच्छे अंतर से चुनाव जीते।

पुनर्मतगणना के लिए एसडीएम को दें आवेदन

इधर ग्राम पिपरछेड़ी, सिवनी व परसोदा में कम वोट से हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थक व ग्रामीण दोबारा मतगणना कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला उप निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक से मुलाकात कर अपनी बात रखी। जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पुनर्मतगणना के लिए आवेदन एसडीएम को दें सकते है। हारे हुए प्रत्याशियों ने कई वोट को रिजेक्ट करने का भी आरोप लगाया है।

परसोदा में 3 वोट से जीती जीतेश्वरी, सुशीला को आपत्ति

ग्राम पंचायत परसोदा में जीतेश्वरी साहू मात्र 3 वोट से चुनाव जीत गई। दूसरी प्रत्याशी सुशीला मरकाम जो पूर्व सरपंच हैं, उन्होंने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मतगणना के बाद तत्काल पुन: मतगणना की मांग की थी। अधिकारियों ने ठोस जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें :

सरपंच की 59 सीटों के लिए 243 प्रत्याशी मैदान में, 85622 मतदाता आज चुनेंगे गांव की सरकार

सिवनी में 9 वोट से हार, दोबारा मतगणना की मांग

ग्राम पंचायत सिवनी में भी बहुर सिंह ने बुधराम को मात्र 9 वोट से हरा दिया। इस मतगणना से सरपंच प्रत्याशी बुधराम व उनके समर्थक नाखुश है। उन्हें विश्वास है कि दोबारा मतगणना करने पर वे जीत जाएंगे। इसलिए अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।

पिपरछेड़ी में भी मात्र 19 वोट से हार

ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी में भी मात्र 19 वोट से पूर्व सरपंच गजेंद्र भेडिय़ा चुनाव हार गए। यहां कृष्णा साहू चुनाव जीते। पुन: मतगणना की मांग सरपंच प्रत्याशी गजेंद्र भेडिय़ा कर रहे हैं। यहां कृष्णा साहू को 611 वोट व गजेंद्र भेडिय़ा को 592 वोट मिले है।

यह भी पढ़ें :

कोरगुड़ा पंचायत मतगणना और जीत की दो अलग-अलग घोषणा पर हुआ हंगामा, तीन घंटे चला विवाद

कोहंगाटोला की देवकी बनी ब्लॉक की सबसे युवा सरपंच

बालोद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहंगाटोला में मात्र 26 साल की देवकी ठाकुर ने 246 वोट के अंतर से सरस्वती को हराकर सरपंच बनी। देवकी को कुल 825 वोट मिले व सरस्वती को 579 वोट मिले। देवकी बालोद जनपद की सबसे युवा सरपंच बन गई है। उन्होंने कहा कि यह जीत गांव वालों की है। अब गांव वालों के साथ मिलकर गांव का विकास करना है।

मनौद में चुम्मन ने 136 वोट से देवेंद्र साहू को हराया

कुछ दिनों से ग्राम पंचायत मनौद में मारपीट के मामले के बाद माहौल गरमाया हुआ है। इस ग्राम पंचायत में लोगों की नजर थी और यहां चुम्मन लाल सोनकर ने कांग्रेस कार्यकर्ता देवेंद्र साहू को 136 वोट से हराकर सरपंच बने। चुम्मनलाल को कुल 633 वोट मिले व देवेंद्र साहू को 499 वोट।

किस पंचायत में कौन बना सरपंच

ग्राम पंचायत - नवनिर्वाचित सरपंच
परसदा- राजू लाल आर्य
सांकरा - लता बाई चुरेन्द्र
दर. नवागांव- गिरीश निर्मलकर
जगन्नाथपुर - देवकुंवर कोसमा
घुमका - डोमेन्द्र कुमार ठाकुर
कोहंगाटोला- देवकी ठाकुर
मनौद - चुम्मन सोनकर
तरौद - धर्मेन्द्र रामटेके
खेरथाडीह - विनोद कुमार कोसमा
जुंगेरा - नीलम कोठारी
भोथली - लक्ष्मी निषाद
ओरमा - मंजूलता साहू
बघमरा - रामेश्वर प्रसाद साहू
टेकापार - खेमेश्वरी साहू.
नेवारीकला - डिलेश्वरी सोनकर
देवीनवागांव - निर्मल बनपाल
अरोद - ओमप्रकाश भुआर्य
भोईनापार - श्यामा बाई मारकंडे
खपरी - टाकेश्वर कुंजाम
लाटाबोड़ - तेजप्रकाश मंडावी
लोंडी - रवि कुमार निषाद
भेंगारी - बसंत राम साहू
पिपरछेड़ी - कृष्णा साहू
निपानी - दिलीप डहरे
तमोरा - शोभांजलि गंजीर
अमोरा - चमेली बाई साहू
लिमोरा - जालम सिंह पडौटी
मुजगहन - देवेन्द्र पाल
भेंडियानवागांव - लुमन साहू
बोड़की - पद्मनी साहू
बेलमांड - चमेली बाई
पड़कीभाट - भूपेन्द्र भोला यादव
उमरादाह- - कुंदन तारम
हीरापुर - दानेश्वरी (निर्विरोध)
झलमला - चुम्मन ठाकुर
सिवनी - बहुर सिंह
पोंडी - दिनेश्वरी साहू
जगतरा - मंगल मंडावी
परसोदा - जितेश्वरी साहू
चिचबोड़ - संतोष साहू
अंगारी - ममता डड़सेना
जामगांव बी. - दिनेश देवांगन
करहीभदर - बसंत तारम
कन्नेवाड़ा - लता सिन्हा
पर्रेगुड़ा - मालती भूसाखरे
सांकरा क. - शिवरात्रि नेताम
जमरूवा - महेश्वरी उर्वशा
देवारभाट - लता कोर्राम
मटिया बी - कृष्ण कुमार वर्मा
मुल्लेगुड़ा - भंजन सिंह
मालगांव - चन्दरबती
नर्रा - निशा साहू
बरही - कोमिन सिन्हा
डेंगरापार - पूर्णिमा आमले
चारवाही - दीपमलिका साहू
चिरईगोड़ी - पेमिन साहू
हथौद - लता बाई संघार
खैरतराई - प्रेमिन बाई
बिरेतरा - हेमन लाल
बोरी - अंबिका ठाकुर

पंच चुनाव हारने पर विजयी प्रत्याशी को फावड़ा से मारा

बालोद जिले के ग्राम नर्रालगुड़ा रंगमंच के पास पंच चुनाव हारने पर मेहर सिंह ने अंकालू राम उसेंडी की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार अंकालू बुधवार को शाम 6.30 बजे रंगमंच के पास समारू पटेल, अकेस तारम, राजेश पटेल के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मेहर सिंह फावड़ा लेकर आया और वार्ड 4 के उम्मीदवार पंच चुनाव में विजयी हो गए, कहते हुए गाली-गलौज कर विवाद किया। फिर फावड़ेे से मार दिया। पुलिस जांच में जुट गई है।