30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा मैया मंदिर में आज ज्योति कलश स्थापना, लगेगा मेला, बड़े वाहनों का रूट बदला

गंगा मैया झलमला में शारदीय नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे 900 ज्योति कलशों की स्थापना के साथ होगा। हवन 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे एवं शोभायात्रा 23 अक्टूबर को संध्या 5 बजे से प्रारंभ होगी। वहीं मां गंगा मैया मंदिर में लगने वाले मेले को देखते हुए बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। श्रद्धालुओं, आम नगारिकों एवं दर्शनार्थियों की भीड़-भाड़ होने की संभावना है, जिसके मद्देनजर रूट डायवर्सन किया गया है।

2 min read
Google source verification
नवरात्रि महोत्सव

मां गंगा मैया मंदिर में लगने वाले मेला

बालोद. गंगा मैया झलमला में शारदीय नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे 900 ज्योति कलशों की स्थापना के साथ होगा। हवन 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे एवं शोभायात्रा 23 अक्टूबर को संध्या 5 बजे से प्रारंभ होगी। 22 अक्टूबर को महाअष्टमी पर शाम 4 बजे कन्याभोज होगा। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से वृंदावन के आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री एवं सहयोगी पंडित शत् चंडी यज्ञ एवं दुर्गा सप्तशती का सस्वर पाठ करेंगे।
संगीतमय झांकीयुक्त रामधुनी 19 से 21 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 2:30 से 5 बजे तक होगी। 19 को माटी के फूल रामधुनी मंडली, बेलटुकरी-गरियाबंद माता चंद्रहासिनी, 20 अक्टूबर को जय मां शारदा रामधुनी मंडली, नवागांव लखना-रायपुर गोपीचंद जन्मकथा एवं 21 अक्टूबर को जय चंडी मां रामधुनी मंडली, पेंडरवानी-बालोद शीत-बसंत कथा प्रसंग पर प्रस्तुति देगी।

रात्रिकालीन कार्यक्रम
रात्रिकालीन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी नाचा एवं गम्मत की प्रस्तुति 19 से 22 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 9 से 11 बजे तक होगी। 20 को नवा-किरण नाचा पार्टी भंडारपुर-राजनांदगांव का संस्कारी बहू, 21 को छग गंगासागर नाचा पार्टी, कंकालिन-बालोद का दाऊ के अत्याचार-गरीबीन के पुकार एवं 22 अक्टूबर को गंगासागर छग नाचा पार्टी सलौनी-धमतरी का दुश्मनी-दोस्ती की प्रस्तुति होगी। श्री दुर्गा नवमी पर 23 अक्टूबर को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विशेष प्रस्तुति होगी।

प्रतिदिन शाम 7 बजे होगी संध्या आरती
प्रतिदिन संध्या 7 बजे मां भगवती गंगा जी की संध्या-आरती होगी। भक्तजनों के लिए पूड़ी-सब्जी सेवा, भोग-प्रसाद सेवा, दालभात प्रसादी सेवा, माताजी के प्रसाद के पैकेट की सुविधा रहेगी। कैलाश गुफा भी आकर्षण का केंद्र होगा।

मार्ग परिवर्तन किया गया
नवरात्रि पर्व पर मां गंगा मैया मंदिर में लगने वाले मेले को देखते हुए बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। श्रद्धालुओं, आम नगारिकों एवं दर्शनार्थियों की भीड़-भाड़ होने की संभावना है, जिसके मद्देनजर रूट डायवर्सन किया गया है।

रूट डायवर्सन इस प्रकार है
धमतरी तरफ से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन धमतरी-गुरुर-झलमला तिराहा-पड़कीभाट बायपास-पाररास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से गंतव्य स्थान के लिए आगे बढ़ेंगे।
दुर्ग से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन दुर्ग-गुंडरदेही-पड़कीभाट-बायपास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से गंतव्य स्थान के लिए आगे बढ़ेंगे।
राजहरा की ओर से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन राजहरा-कुसुमकसा-बटेरा चौक लोहारा-पाररास बायपास-पड़कीभाट होते हुए गंतव्य स्थान के लिए आगे बढ़ेंगे।
राजनांदगांव की ओर से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन राजनांदगांव-लोहारा-बटेरा चौक-पाररास बायपास-पड़कीभाट होते हुए गंतव्य स्थान के लिए आगे बढ़ेंगे।

चार जगह बनाया गया पार्किंग स्थल
वाहन चालकों एवं श्रद्धालुओं के लिए 4 स्थानों में पार्किंग स्थान बनाया गया है। धमतरी-गुरुर की ओर से आने वाले दर्शनार्थी पुलिस कॉलोनी परिसर झलमला में पार्किंग करेंगे। दुर्ग-गुंडरदेही की ओर से आने वाले दर्शनार्थी झलमला बाजार चौक में पार्किंग करेंगे। राजहरा-राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन सिवनी मैदान पार्किंग एवं बालोद बाजार हीरापुर जाने वाले मोड़ के सामने पार्किंग करेंगे।

दर्शनार्थियों एवं आम जनता से बालोद पुलिस की अपील
निर्धारित स्थानों में वाहन पार्किंग करें, निर्धारित पार्किंग स्थानों में ही वाहन पर्किंग कर सवारी उतारें। मालवाहक वाहन चालक परिचालक एवं मालिक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें, यातायात व्यवस्था बनाने एवं शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्रि पर्व केे लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बालोद 94791-91160, यातायात कार्यालय बालोद 94791-91274 पर संपर्क करें।

Story Loader