
तेज बारिश से घुटने तक भरा पानी, निकासी की व्यवस्था नहीं
बालोद. गर्मी के दिनों में मौसम में बदलाव से शनिवार को झमाझम बारिश हुई। शहर के वार्ड-11 जवाहरपारा में पानी निकासी के साधन नहीं होने के कारण पांच घरों के पास घुटने तक पानी भर गया। वहीं बारिश का पानी घरों में घुसने की नौबत आ गई थी। जिस रास्ते से बारिश के पानी की निकासी होती थी, वहां अब प्लाटिंग हो गई है। जिसने प्लाट लिया है, उसने अपनी जमीन कहकर दो फीट ऊपर मिट्टी पाट दिया है। अब बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही है। पानी मुख्य गली व घरों में भर रहा है। पानी निकासी सुविधा दिलाने की मांग वार्डवासियों ने नगर पालिका से की है।
सफाई व्यवस्था की पोल खुली
बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी है। इस वार्ड की अधिकांश नाली जाम है। नाली जाम होने का कारण वार्डवासी घरों से निकलने वाला कचरा नाली में फेंक देना भी है। नालियों की सफाई नहीं होने से नाली जाम है।
गंदे पानी से उठ रही बदबू
वार्ड के उमेश धाकड़, शेखर निषाद, रूपेश निषाद, शीतल निषाद, शुभाष निषाद के घर व उनके परिसर में पानी भर गया है। इन लोगों का कहना है कि नगर पालिका सीएमओ व अध्यक्ष स्थिति का जायजा लें। पानी निकासी के लिए रास्ता बनाएं। नाली के माध्यम से आए गंदे पानी से बदबू उठ रही है। तत्काल गंदे पानी को गली से नहीं हटाया गया तो वार्ड में संक्रमण व बीमारी फैल सकती है।
मानसून में स्थिति हो जाएगी ज्यादा गंभीर
वार्डवासी उमेश धाकड़ ने कहा कि अभी तो बिन सीजन बारिश हुई है। यही यह हाल रहा तो बारिश में स्थिति अधिक गंभीर होगी। नगर पालिका की टीम आए व स्थिति का निरीक्षण करे। मानसून सीजन से पूर्व ही हर हाल में पानी निकासी की व्यवस्था बनाएं। हालांकि वार्डवासी जल्द नगर पालिका अधिकारी से मुलाकात करेंगे।
नाली बना लो और पानी निकलने के बाद भर दें गड्ढा
जिस रास्ते से पानी जाता था, उसके पीछे प्लाटिंग की गई है। प्लाटिंग करने वाले वार्ड का ही एक व्यक्ति है। उनका कहना है कि प्लॉट से जिस रास्ते से पानी निकासी होती थी, उसे जेसीबी से खुदवाकर पानी निकासी कर लें। पानी निकलने के बाद गड्ढेे को भर दें। इसके बाद वार्डवासी व प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी।
Published on:
18 Mar 2023 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
