7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्घटनाओं से लें सबक : साल के 76 दिनों में 62 लोगों की मौत

बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस साल के 76 दिनों में 115 दुर्घटनाओं में 62 लोगों की मौत हुई है और 105 लोग घायल हुए हैं। मार्च के 17 दिनों में ही 27 दुर्घटना में 12 लोगों की मौत व 719 लोग घायल हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification
बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस साल के 76 दिनों में 115 दुर्घटनाओं में 62 लोगों की मौत हुई है और 105 लोग घायल हुए हैं। मार्च के 17 दिनों में ही 27 दुर्घटना में 12 लोगों की मौत व 719 लोग घायल हो चुके हैं।

Road accident : बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। रविवार को ग्राम मनकी के पास हुए भीषण दुर्घटना ने सबको झकझोर दिया। तेज रफ्तार वाहन चलाने से तीन दोस्त की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि कम गति से वाहन चलाते व हेलमेट पहने रहते तो जान बच सकती थी। सड़क दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी। इस साल के 76 दिनों में 115 दुर्घटनाओं में 62 लोगों की मौत हुई है और 105 लोग घायल हुए हैं। मार्च के 17 दिनों में ही 27 दुर्घटना में 12 लोगों की मौत व 719 लोग घायल हो चुके हैं। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से पूरा जिला सहमा हुआ है। पुलिस विभाग के लगातार जागरुकता अभियान के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे।

बिना हेलमेट, तेज रफ्तार व शराब के नशा, दुर्घटनाओं की वजह

जिला यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर ने पत्रिका को बताया जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना चिंता का कारण है। अभी तक जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, उसके तीन कारण सामने प्रमुख रूप से आए हैं। इसमें तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना और शराब के नशे में वाहन चलाना है। दुर्घटनाओं से बचना है तो हर हाल में यातायात नियमों का पालन करने की जरूरत है। समय-समय पर अभियान चलाकर भी वाहन चालकों को जागरूक किया जाता है, लेकिन कई लोग इसे नजरअंदाज करते हैं।

यह भी पढ़ें :

फाग प्रतियोगिता देखकर रात के अंधेरे में अपने गांव आ रहे बाइक सवार तीन लोग खड़ी ट्रक में जाकर घुस गए, मौत

जनवरी के 31 दिनों में ही 38 लोगों की मौत

जनवरी के 31 दिनों में ही 62 सड़क दुर्घटनाओं में 38 लोगों की मौत हुई थी। 59 लोग घायल हुए थे। फरवरी में 26 सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत एवं 27 लोग घायल हुए थे। मार्च के मात्र 17 दिन में ही 27 दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :

दल्ली चौक से मधु चौक तक डेढ़ किमी पर सड़क और डिवाइडर का होगा निर्माण

जिले में हर दिन हो रही दुर्घटना

आंकड़े को देखें तो जिले में प्राय: हर दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। अधिकांश दुर्घटनाओं में मौत भी हुई है। वाहन चलाते समय पूरी तरह से सावधानी बरतने की जरूरत है।

हेलमेट बहुत जरूरी, वाहन की गति तेज न हो

लगातार आ रहे मामले में जो मौतें हो रही हैं, वे सिर में चोट लगने एवं तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण ही ज्यादा सड़क दुर्घटना व मौत हो रही है। 9 मार्च की रात को देवरी के पास दो मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। इस घटना में संतोष कुमार की मौत हो गई।

वाहन चालकों को कर रहे हैं जागरूक

बालोद जिला यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर ने कहा कि लापरवाह व यातायात नियम के विपरीत वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। समय-समय पर वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाता है कि यातायात नियम के तहत वाहन चलाएं।