
file photo
Lumpy Virus Update: बालोद के कई गांवों में लंपी वायरस ने मवेशियों को संक्रमित कर दिया है। हालत यह है कि मवेशियों को बचाने पर्याप्त वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है। वहीं बाजार में जो वैक्सीन मिल रही है, उसकी कीमत अधिक है। हालांकि पशु चिकित्सा विभाग मवेशियों को लंपी बीमारी संक्रमण से बचाने जुटा हुआ है। अब तक जिले में लम्पी से 18 मवेशियों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान की समिति ने 100 नग स्प्रे भेजा
इधर गौ रक्षा समिति जोधपुर राजस्थान ने भी गौ रक्षा समिति बालोद के माध्यम से पशु चिकित्सा विभाग को लंपी वायरस से बचाने 100 नग स्प्रे दवाई नि:शुल्क उपलब्ध कराई है।
गौरक्षा समिति ने दी विशेष दवाई
जोधपुर राजस्थान की गौ रक्षा समिति ने बालोद गौरक्षा दल के निवेदन पर लगभग 30 हजार रुपए के 100 स्प्रे नि:शुल्क दिया है। जहां-जहां लंपी वायरस के संक्रमण मिले हैं, वहां इन दवाइयों का छिड़काव मवेशियों में किया जाएगा।
हम वैक्सीन लगा रहे...
पशु चिकित्सा विभाग दावा कर रहा है कि लंपी से बचाने मवेशियों को वैक्सीन लगा रहे हैं। जिले में लगभग 40 हजार डोज ही वैक्सीन बची है। अभी भी एक लाख 29 हजार मवेशियों को वैक्सीन लगाना बाकी है। अब पशु चिकित्सा विभाग ने शासन को पत्र लिखकर 60 हजार वैक्सीन और उपलब्ध कराने की मांग की है। लगभग एक माह में भी शासन अतिरिक्त डोज उपलब्ध नहीं करा पाया है।
दवाई मिले तो वैक्सीनेशन में आए तेजी
पशु चिकित्सा विभाग 60 हजार वैक्सीन उपलब्ध हो जाती तो वैक्सीनेशन में और तेजी आती। नि:शुल्क भेंट के लिए संस्थापक राम सिंह, सचिव योगेश देवड़ा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं गौ रक्षा अभियान के अजय यादव, नरेंद्र जोशी, शुभम, लक्की पटेल, गौरव शुक्ला, मानव जैन, आशीष ने आभार माना है।
बीमारी के ऐसे हैं लक्षण
लंपी वायरस से मवेशियों में बुखार की समस्या के साथ उनके शरीर पर छोटी-बड़ी गांठ बन जाती है। यह वायरस गाय और भैंस में ही होता है। पीड़ित मवेशियों के पैरों पर सूजन आ जाती है। तेज दर्द के कारण जानवर चल नहीं पाता है। वहीं जानवर की खुराक भी कम हो जाती है। संक्रमित मवेशियों को अन्य मवेशियों से अलग रखना चाहिए।
बालोद जिले में लंपी वायरस से 18 मवेशियों की मौत हुई है। 1617 मवेशी संक्रमित हैं। अब तक एक लाख 21 हजार मवेशियों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं शासन से 60 हजार वैक्सीन की और मांग की है। गौ सेवा समिति राजस्थान से कुछ दवाई आई है, उसका भी उपयोग किया जा रहा है। लंपी वायरस के मामले में जिले में स्थिति समान्य है।
डीके सिहारे, उप संचालक, पशु चिकित्सा विभाग बालोद
Published on:
02 Dec 2022 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
