31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahashivratri : मंदिरों में गूंजा ओम नम: शिवाय, भक्तों ने विशेष पूजा कर गंगा जल व दूध से किया अभिषेक

महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में भगवान शिव की विशेष आराधना की गई। शिवालयों और पंडालों को विद्युत लाइटों से सजाया गया। लोगों ने गंगाजल, जल, दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लगी रही।

2 min read
Google source verification
महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में भगवान शिव की विशेष आराधना की गई। शिवालयों और पंडालों को विद्युत लाइटों से सजाया गया। लोगों ने गंगाजल, जल, दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लगी रही।

Lord Shiva महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में भगवान शिव की विशेष आराधना की गई। शिवालयों और पंडालों को विद्युत लाइटों से सजाया गया। लोगों ने गंगाजल, जल, दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लगी रही। जलेश्वर महादेव व कपिलेश्वर महादेव मंदिर, कमरौद मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। दिनभर ओम नम: शिवाय मंत्र का जप और हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।

भगवान शंकर संग माता पार्वती की बारात निकाली

नगर के ढीमर समाज ने दशेला तालाब पार में शिवलिंग स्थापित किया है। विशेष पूजा के साथ समाज की महिलाओं ने बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा व भगवान शंकर की बारात निकाली। इस दौरान मां काली, भूत, प्रेत की झांकी आकर्षक का केंद्र रही।

यह भी पढ़ें :

पिता सरपंच चुनाव हारा तो बेटे ने जुलूस में ब्लेड से किया हमला

24 घंटे चला पंचाक्षर मंत्र जप

कपिलेश्वर, जलेश्वर व हनुमान मंदिर, बूढादेव (भोथली), कमरौद हनुमान मंदिर, नगर के शिव हनुमान मंदिर, चौरेल शिव मंदिर, बोड़की स्थित शिव हनुमान मंदिर में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की गई। ग्राम मटिया स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों ने 24 घंटे का मंत्र जप रखा था, जहां शिव भक्त पंचाक्षर मंत्र के जप ध्यान में लगे रहे।

जगह-जगह हुआ भंडारा

भक्त ब्रह्म मुहूर्त में उठकर व स्नान कर शिवजी की आराधना में लग गए थे। शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भंडारा का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें :

Board Exam : दसवीं और बारहवीं परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री का वितरण, सुरक्षित थाने में रखा

कमरौद में लगा मेला, झूले का लिया आनंद

जिले के धार्मिक पर्यटन स्थल कमरौद में महाशिवरात्रि पर मेला का आयोजन किया गया। भक्तों ने भगवान शंकर की विशेष पूजा की और मेले में झूले का आनंद लिया। बोड़की में गुरुवार को मंडई मेला का आयोजन किया जाएगा।

Story Loader