
रेत से भरा ओवरलोड हाइवा अनियंत्रित होकर पलटा (Photo Patrika)
CG News: नगर सीमा क्षेत्र में रेत से भरे ओवरलोड हाइवा वाहन सरपट दौड़ रहे हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुंडरदेही -अर्जुंदा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को रात्रि करीब 11 बजे रेत से भरा हाइवा अनियंत्रित होकर तांदुला नदी के पुल पर पलट गया। घटना में ड्राइवर एवं सड़क पर चल रहे आम राहगीर बाल-बाल बच गए। तांदुला नदी पुल के पहले सड़क पर गड्ढा निर्मित हो गया है। जिसको बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार हाइवा पलट गया।
इधर धमतरी महानदी से रोजाना सैकड़ों की संख्या में रेत से भरे ओवरलोड हाइवा गुंडरदेही मुख्यालय से होकर गुजर रहे हैं। वाहनों की जांच व कार्रवाई करने राजस्व विभाग, यातायात विभाग और पुलिस विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं। धमतरी जिले में हाइवा लोडिंग होकर बालोद जिले के चार थाना क्षेत्र सनौद, रनचिरई, गुंडरदेही व अर्जुन्दा से होकर गुजरते हैं।
यातायात एवं पुलिस विभाग समय समय पर दोपहिया वाहन, कार, पिकअप, सहित छोटे वाहनों की चेकिंग करते हैं। सड़क पर रोजाना ओवरलोड रेत से भरे हाइवा वाहन, भूसा गाड़ी, लकड़ी का अवैध परिवहन एवं दल्लीराजहरा माइंस की ओर से सैकड़ों भारी वाहन राजधानी की ओर गुजरते है। सड़क दुर्घनाओं में अधिकांश ड्राइवर शराब के नशे में रहते हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
Updated on:
28 Jun 2025 02:41 pm
Published on:
28 Jun 2025 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
