17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर बाजार सजा, नई और फैंसी राखियों की डिमांड अधिक, दाम भी बढ़े… PHOTO

Raksha Bandhan 2025: बालोद जिले में जिला मुख्यालय में रखियों का बाजार सज चुका है। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को है। बाजारों में तरह-तरह की राखियां देखने को मिल रही हैं।

2 min read
Google source verification
रक्षाबंधन पर बाजार सजा, नई और फैंसी राखियों की डिमांड अधिक, दाम भी बढ़े... PHOTO

Raksha Bandhan 2025: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जिला मुख्यालय में रखियों का बाजार सज चुका है। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को है। बाजारों में तरह-तरह की राखियां देखने को मिल रही हैं।

रक्षाबंधन पर बाजार सजा, नई और फैंसी राखियों की डिमांड अधिक, दाम भी बढ़े... PHOTO

राखियों की कई तरह की वैरायटी बाजार में उपलब्ध है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने खास तरह की राखियां और रेशम की डोरियां खरीद रही हैं। बाजार में नई डिजाइन की राखियों का पसंद किया जा रहा है।

रक्षाबंधन पर बाजार सजा, नई और फैंसी राखियों की डिमांड अधिक, दाम भी बढ़े... PHOTO

इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की महंगाई बढ़ी है। नई और फेंसी राखियों के दाम ज्यादा हैं। त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं। बहनें राखियां लेने पहुंच रही हैं। बच्चों के लिए विशेष तौर पर राखियां बाजार में बिक रही हैं।

रक्षाबंधन पर बाजार सजा, नई और फैंसी राखियों की डिमांड अधिक, दाम भी बढ़े... PHOTO

मोटू पतलू व डोरेमोन, छोटा भीम वाली राखियां बच्चों को भा रही : ब्रेसलेट डिजाइन वाली राखियां युवाओं व बच्चों को खूब भा रही हैं। इनमें स्टोन वर्क, जरदोजी, मिरर वर्क और रेशमी धागों का संयोजन दिखाई दे रहा है। इन डिजाइनों में परंपरा और आधुनिकता का अनोखा मेल दिखता है।

रक्षाबंधन पर बाजार सजा, नई और फैंसी राखियों की डिमांड अधिक, दाम भी बढ़े... PHOTO

बच्चों को सॉट टॉयज डोरेमोन, शिनचैन, छोटा भीम, मोटू-पट्लू, स्पाइडरमैन और बाहुबली जैसे मशहूर कार्टून किरदारों पर आधारित राखियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं। लाइट, स्पिनर और यूजिक जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।