28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग बेटी का इलाज कराने पहुंचे थे अस्पताल, जब डॉक्टरों ने बताया प्रेंग्नेंट है लड़की तो माता-पिता के उड़ गए होश

मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में बालोद जिले के डौंडीलोहारा क्षेत्र से पेट दर्द की शिकायत पर इलाज कराने पहुंची एक नाबालिग के पेट में गर्भ होने का मामला सामने आया है। (Balod crime news)

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Oct 19, 2019

नाबालिग बेटी का इलाज कराने पहुंचे थे अस्पताल, जब डॉक्टरों ने बताया प्रेंग्नेंट है लड़की तो माता-पिता के उड़ गए होश

नाबालिग बेटी का इलाज कराने पहुंचे थे अस्पताल, जब डॉक्टरों ने बताया प्रेंग्नेंट है लड़की तो माता-पिता के उड़ गए होश

बालोद. मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव (Rajnandgaon medical collge) में बालोद जिले के डौंडीलोहारा क्षेत्र से पेट दर्द की शिकायत पर इलाज कराने पहुंची एक नाबालिग के पेट में गर्भ होने का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान अस्पताल में ही एबार्शन (abortion in Balod) हो गया है। इस मामले में बसंतपुर थाने में शून्य में पाक्सो एक्ट (Pasco Act) के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई देर रात तक चल रही थी।

Read more: लव मैरिज कर घर लौटी बेटी, बौखलाए पिता ने समंधी को पहले पीटा फिर मल खिलाकर कर दी खातिरदारी ...

नाबालिग थी गर्भवती (pregnant girl)
अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के डौंडीलोहारा क्षेत्र से एक नाबालिग को उसके परिजन पेट दर्द की शिकायत पर मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग के गर्भ में बच्चा है। इसी दौरान पीडि़त नाबालिग को झटका आया और चिकित्सकों ने उसके जीवन की रक्षा करने एबार्शन करने का कदम उठाया।

इसलिए उठाया एबार्शन का कदम
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग के गर्भ में मौजूद बच्चा पूरी तरह विकसित नहीं हुआ था और गर्भ धारण कर समय भी पूरा नहीं हुआ था। ऐसे में नाबालिग की जान बचाने एबार्शन का कदम उठाया गया।

नाबालिग के गर्भ में बच्चा मिलने की जानकारी होने के बाद चाइल्ड लाईन की टीम अस्पताल पहुंच गई थी। बाल कल्याण समिति को भी खबर की गई। जानकारी के अनुसार इस संबंध में नाबालिग फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं दे पा रही है। चूंकि मामला नाबालिग से जुड़ा हुआ है। ऐसे में मामले को पुलिस के पास भेजा गया है।

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना में शून्य कायमी में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। यहां मामला दर्ज होने के बाद जांच के लिए प्रकरण डौंडी लोहारा थाने भेजा जाएगा। थाना प्रभारी बसंतपुर राजेश साहू ने बताया कि अस्पताल चौकी से मामला आया है। पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है। इसकी जांच डौंडी लोहारा पुलिस करेगी।