
मां काम में थी व्यस्त, खेलते-खेलते डेढ़ साल की बच्ची टंकी में गिरी, डूबने से मौत
Balod news: बालोद से 16 किलोमीटर दूर ग्राम खपरी (लाटाबोड़) में सोमवार को ऐसी घटना घटित हुई जिससे घर में मातम का माहौल छा गया। घटना सोमवार सुबह 10 बजे की है। जहां एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। दरअसल बच्ची खेलते-खेलते पानी टंकी के पास चली गई व टंकी में गिर गई। जहां बच्ची के डूबने से मौत हो गई।
बता दें कि घटना के समय बच्ची केसनी व उसकी मां घर पर थी बच्ची के पिता काम करने बालोद आए थे।घर पर बच्ची की मां काम में व्यस्त हो गई।वहीं बच्ची खेलते-खेलते पानी टंकी के पास चली गई व टंकी में गिर गई। आधे घंटे के बाद मां बच्ची को (balod news) ढूंढने लगी तब तक देर हो गई थी। बच्ची को मृत हालत में निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जहां गृह ग्राम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
घर में छाया मातम का माहौल
खपरी निवासी सेत राम साहू व भारती साहू की बेटी केशनी साहू घर के बाड़ी में खेल रही थी। बाड़ी में सीमेंट की टंकी बनी है। घर वाले इस टंकी का उपयोग नहाने व अन्य कार्य करते हैं। टंकी पानी से भरा हुआ था। जिसमें बच्ची गिर गई। घरवालों को इसकी भनक तब लगी जब सुबह 10 बजे (balod news) के आसपास घर में बच्ची नहीं दिखी जिसके बाद बच्ची की मां बाड़ी की ओर देखने गई। तब उनकी नजर बच्ची पर पड़ी जहां टंकी के पानी में बच्ची डूबकर ऊपर आ गई थी।
बच्ची को बाहर निकालकर तुरंत एक निजी वाहन से 11 बजे जिला अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस खबर को सुनकर बच्ची के माता पिता का हाल बेहाल हो गया और अस्पताल के बाहर घंटों तक रोते रहे। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 1.30 बजे बच्ची (balod news) के शव परिजनों को सौंप दिया गया। ग्राम निवासी ठंडेश्वर साहू ने बताया कि सेतराम व भारती की शादी लगभग 3 वर्ष पहले हुई थी, जिसकी यही एक ही बच्ची थी।
[typography_font:14pt;" >कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के खिलाफ ठगी का केस दर्ज, पीड़ित ने कहा- दो लोगों ने मिलकर लूट लिया सबकुछ
Published on:
09 May 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
