14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बेटे का बर्थडे पर मां की खौफनाक हत्या… खून से लथपथ मिली लाश, बहू पर मर्डर का शक

CG Murder Case: बालोद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटे के जन्मदिन के जश्न के बीच उसकी मां की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

बेटे का बर्थडे पर मां की खौफनाक हत्या… खून से लथपथ मिली लाश, बहू पर मर्डर का शक(photo-patrika)
बेटे का बर्थडे पर मां की खौफनाक हत्या… खून से लथपथ मिली लाश, बहू पर मर्डर का शक(photo-patrika)

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटे के जन्मदिन के जश्न के बीच उसकी मां की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम बघमरा की है। मृतका गीता बाई देवांगन (65) अपने घर में अकेली थीं, जबकि उनका बेटा टुकेन्द्र देवांगन, जो कृषि दुकान चलाता है, विशाखापट्टनम में दोस्तों संग जन्मदिन मना रहा था। तभी उसे मां की हत्या की सूचना मिली, जिससे खुशियों का माहौल पलभर में मातम में बदल गया।

यह भी पढ़ें: बाड़ी में युवक को बंधक बनाकर पीटा, आग लगाने का आरोप, सुबह मिली मौत की खबर…

CG Murder Case: विशाखापट्टनम में बेटे का बर्थडे सेलिब्रेशन

CG Murder Case: जैसे ही घटना की खबर मिली, फोरेंसिक टीम और बालोद पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए और फिर मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्च्युरी भेजा। पोस्टमॉर्टम आज (बुधवार) किया जाएगा। वारदात के समय घर में सिर्फ बहू मौजूद थी, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच तेज़ी से जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।