6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलयुगी माता-पिता की करतूत! नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक भागे, रोने की आवाज सुनकर लड़कों ने बचाई जान

CG Crime News : अर्जुंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में एक नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिला।

2 min read
Google source verification
कलयुगी माता-पिता का नहीं दहला दिल... नवजात बच्ची को झाड़ियों के पीछे फेंका, रोने की आवाज सुनकर लड़कों ने बचाई जान

कलयुगी माता-पिता का नहीं दहला दिल... नवजात बच्ची को झाड़ियों के पीछे फेंका, रोने की आवाज सुनकर लड़कों ने बचाई जान

बालोद। CG Crime News : अर्जुंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में एक नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिला। रात्रि के अंधेरे में अनजान व्यक्तियों द्वारा हॉस्पिटल में नवजात शिशु का प्रसव करा कर बगल में बने सतनामी समाज के आहता और शौचालय निर्माण के लिए रखी ईंटों के बीच में तकरीबन डेढ़ से 2 फीट के गैप में नवजात शिशु को फेंक दिया गया था, जो सामान्य आदमी के नजर में नहीं आया किंतु जब चार-पांच लड़के सामने तालाब जा रहे थे, तभी उन्हें नवजात के रोने की आवाज आई।

यह भी पढ़ें : इन छात्रों को मिलेगा स्कालरशिप, ऐसे भरना होगा फॉर्म, फटाफट देखें डिटेल्स...

इसके बाद लड़कों ने वहां जाकर देखा तो वे हक्के-बक्के रह गए। नवजात को देखकर उन्होंने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। उसके बाद अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर एसपी खान एवं डॉ संजीव दोनों ही तत्काल वहां उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें : मुंगेली की जिला शिक्षा अधिकारी बर्खास्त, लापरवाही बरतने पर मुख्यालय ने की कड़ी कार्रवाई

बच्चा स्वस्थ है

वामन साहू एवं अन्य के द्वारा तत्काल उस नवजात शिशु को अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया। उसका वजन लगभग डेढ़ किलो के आसपास है और वह पूरी तरह स्वस्थ है। बच्ची को दुर्ग के बोरसी में स्थित मातृ छाया संस्था के कर्मचारी आकर अपने साथ ले गए। संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद भी वहां पहुंचे और कहा कि उन्हें बच्ची को देखकर दुख हुआ क्योंकि इतनी सुंदर बच्ची को जालिम इंसान कैसे छोड़ कर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : व्यापम ने इंजीनियरों के लिए निकाली वैकेंसी, 429 पदों पर होगी सीधी भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई...

अपराध दर्ज किया

धारा 317 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा आसपास के सभी ग्राम कोटवारों को इसके संबंध में मुनादी करने का आदेश दिया गया है।

- मनीष शेंडे, थाना प्रभारी, अर्जुंदा