19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों को अब 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

5 रुपए में मजदूरों को भरपेट भोजन देने के लिए बालोद के बुधवारी बाजार में जिले का दाल भात केंद्र खोला गया है। यह केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार की शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत खोला जा रहा है। बुधवार को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया।

2 min read
Google source verification
5 रुपए में मजदूरों को भरपेट भोजन देने के लिए बालोद के बुधवारी बाजार में जिले का दाल भात केंद्र खोला गया है। यह केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार की शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत खोला जा रहा है। बुधवार को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया।

Dal-Bhat Center . 5 रुपए में मजदूरों को भरपेट भोजन देने के लिए बालोद के बुधवारी बाजार में जिले का दाल भात केंद्र खोला गया है। यह केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार की शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत खोला जा रहा है। बुधवार को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया। इस केंद्र में सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना की प्रसिद्धि को देखते हुए कुछ माह बाद ही, जिले के सभी विकासखंड मुख्यालय में दाल भात केंद्र खोलने की योजना है।

5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है। योजना छत्तीसगढ़ में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई थी। कांग्रेस सरकार आने के बाद योजना बंद हो गई थी। अब फिर से भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार 5 रुपए में भरपेट भोजन देने वाले दाल-भात केंद्र खोल रही है। स्थानीय मजदूर ने कहा कि इस योजना से गरीबों को लाभ होगा। कम पैसे में भरपेट भोजन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :

तेज रफ्तार दो बाइक में टक्कर, 5 से 10 फीट उछले सवार

ऐसे जगहों पर खोले जा रहे दाल भात केंद्र

छत्तीसगढ़ के ऐसे जिले, जहां बड़ी तादाद में मजदूर काम करते हैं। मजदूरों की बहुलता है, वहां इस योजना की शुरुआत की जा रही। बालोद जिले का यह पहला केंद्र है। जहां मजदूर जल्दबाजी में सुबह घर से निकल जाते हैं और भरपेट भोजन नहीं कर पाते। उन्हें दोपहर में 5 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था दी गई है।

यह भी पढ़ें :

धान खरीदी में बचे 14 दिन, अब भी 21557 किसानों ने नहीं बेचा है धान

गरीबों के हित में काम कर रही सरकार

पूर्व जिलाध्यक्ष पवन साहू, वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, राकेश यादव, यज्ञदत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर का कहना है कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय और केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है।

दोपहर के समय में खाने की चिंता होगी दूर

केंद्र के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे राजेश ने कहा कि दाल भात केंद्र के खुलने से अब दोपहर के समय में खाने की चिंता दूर होगी। मैं और मेरे जैसे कई श्रमिक अपने-अपने गांव से सुबह से काम पर निकलने के कारण खाना पैक कर टिफिन में लाते थे। जिससे वह खाना दोपहर होते तक ठंडा भी हो जाता था। अब दाल भात केंद्र के खुलने से मात्र 5 रुपए में हमें गरम भोजन मिल पाएगा, जो हम सभी श्रमिकों के लिए बहुत ज्यादा लाभप्रद होगा।