
स्वर्गवासी शिक्षक चार माह से ले रहा है वेतन
बालोद(डौंडी). यहां जिंदा लोगों को वेतन के लाले पड़ जाते हैं, वहीं डौंडी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक स्कूल के सहायक शिक्षक के निधन होने की पूर्ण जानकारी के बावजूद विभाग लगातार चार महीने का वेतन भुगतान कर दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। जब मामले में विभाग के संबधित बाबू से जानकारी चाही गई, तो बीइओ आरआर ठाकुर ने हस्तक्षेप करते हुए आगबगुला हो गया और जानकारी देने से इंकार कर दिया। इससे साफ जाहिर है कि मामले में बड़ी लापरवाही बरती गई है।
चालान के माध्यम से जमा करना है 78052रुपए
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्व. जीवन लाल के नाम से वेतन भुगतान की जानकारी होने पर किसी ने शिकायत की। तब आनन-फानन में अपन गैरजिम्मेदराना कार्य का बचाव करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरआर ठाकुर ने स्व. जीवन लाल की पत्नीी पूर्णिमा बाई साहू को विभाग से पत्र क्रमांक 414 से प्रति जारी कर चार महीने के अधिक वेतन भुगतान की राशि 78052 को चालान के माध्यम से जमाकर चालान की प्रति कार्यालय में जमा करने का फरमान जारी किया गया है।
जानकारी चाही गई तो तमतमा गए बीईओ
मामले में गौर किया जाए तो सितंबर के 19 दिन का वेतन 19513.00 रुपए, तो चार माह अधिक का वेतन 78052.00 रुपए हो रहा है। मतलब यह वेतन चार महीने तक किसकी लापरवाही से प्रदाय किया जाता रहा। इसी कड़ी को जानने पहले संबंधित शाला में जानकारी लेने के बाद बीइओ कार्यालय डौंडी के बाबू से जानकारी लेने पहुंचा, तो इस मामले में संबंधित बाबू ने गोलमोल जवाब देकर बीइओ से जानकारी लेने कहा। बीइओ ठाकुर से जानकारी चाहने पर वे मामले पर तमतमा गए और कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया।
ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार डौंडी विकासखंड के ग्राम पेटेचुवा शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक टीएलबी जीवन लाल साहू अस्वस्थ रहने के दौरान 19 सितंबर 2018 को बालोद जिले के गृह ग्राम जगन्नाथपुर में निधन हो गया। इसकी नियमत: सूचना पेटेचुवा प्राथमिक शाला के प्राचार्य ने बीइओ कार्यालय डौंडी को दी थी। जहां वेतन भुगतान जोडऩे वाले बाबू ने इस सूचना को अपने रिकार्ड में जोड़ भी लिया। मृत्यु उपरांत मृतक शिक्षक परिवार को केवल 19 दिनों का वेतन भुगतान भी किया जाना था, किन्तु स्व. जीवन लाल को मरणोपरांत भी अक्टूबर 2018 से जनवरी 2019 तक निरंतर वेतन भुगतान किया गया।
Published on:
09 Apr 2019 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
