24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की पद यात्रा से जनता रही दूर, आखिर क्यों यहां पढ़ें

जन आशीर्वाद लेने भाजपा नेताओं की पद यात्रा में जनता की नगण्य उपस्थिति ने तैयारी की पोल खोलकर रख दी। जनता कार्यक्रम से दूर रही।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Mar 12, 2018

bjp

बालोद/गुरुर . जन आशीर्वाद लेने भाजपा नेताओं की पद यात्रा में जनता की नगण्य उपस्थिति ने तैयारी की पोल खोलकर रख दी। रविवार को जिन ग्रामों में पद यात्रा पहुंची वहां जनता कार्यक्रम से दूर रही। वहीं भाजपा से विधानसभा की टिकट मांगने वाले कई नेता यात्रा के दौरान नदारद रहे। भाजपा का जन आशीर्वाद पद यात्रा रविवार को ग्राम कनेरी के कंकालीन मंदिर से प्रारंभ हुई।

जिनसे लेना था आशीर्वाद वहीं नदारद
भाजपा पद यात्रा के बहाने आम जनता का आशीर्वाद लेने निकली थी, लेकिन आशीर्वाद देने वालों की कमी पूरे कार्यक्रम में स्पष्ट दिखी। भाजपाई पद यात्रा करते रहे, लेकिन जनता से जीवंत संपर्क स्थापित करने में नाकाम रहे। नुक्कड़ सभा में भी जनता से अधिक नेता ही नजर आए। भाजपा में स्वयं को बड़ा नेता बताने वाले चेहरे कड़ी धूप में मेहनत करने से हमेशा की तरह भागते नजर आए। पूरे कार्यक्रम के दौरान वही लोग नजर आए जो जनपद, जिला में कहीं न कहीं पद में है।

नेताओं में भी नहीं दिखा उत्साह
पद यात्रा सुबह 9 बजे प्रारंभ होना था, लेकिन 11 बजे तक नेता पर्याप्त संख्या में नहीं पहुंचेस जिससे पद यात्रा विलंब से प्रारंभ हुई। कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों ने अपेक्षित उत्साह नजर नहीं आया। कुछ कार्यक्रम में पहुंचे तो थे, लेकिन वे दूर-दूर ही खड़े रहे। ऐसा लगा जैसे वे अपनी उपस्थिति दिखाने ही आए थे, तो कई मंदिर से ही वापस चले गए। यहां तक कि कार्यक्रम स्थल के ग्राम के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम से दूरी बनाते हुए नजर आए।

विकास की सूचना भी आधी-अधूरी
पद यात्रा का उद्देश्य आम जनता तक प्रदेश भाजपा सरकार की जन हितग्राही योजना का प्रचार प्रसार करना एवं लोगों को उसकी जानकारी देना प्रमुख है, लेकिन पदयात्रा प्रधानमंत्री आवास व एक दो जानकारी तक ही सीमित रहा। पोस्टर, पाम्प्लेट भी कहीं नजर नहीं आए। पद यात्रा के दौरान उज्जवला योजना के लाभान्वित हितग्राही एवं प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित हितग्राहियों को कार्यक्रमों में विशेष रुप से बुलाना था, लेकिन हितग्राही नहीं पहुंचे।

कनेरी में मिले हितग्राही से
ग्राम कनेरी में यात्रा दल ने प्रधानमंत्री आवास हितग्राही लालसाय एवं लीलाराम से जाकर मुलाकात कर भुगतान संबंधी जानकारी ली। यात्रा के दौरान प्रभारी मोतीलाल साहू ने कहा भाजपा सरकार आम जनता का जीवन स्तर सुधारने के लिए कार्य कर रही है। ग्रामों में भी सभी सुविधाएं उपलब्ध हो एवं ग्रामीणों की समस्याएं कम हो ऐसी योजनाएं संचालित कर रही है।