
पीएमश्री स्कूल योजना, आठ स्कूलों का हुआ चयन,
बालोद. केंद्र सरकार जल्द चुनिंदा सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने पीएमश्री स्कूल योजना शुरू की है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई 15 स्कूलों की सूची में से निरीक्षण के बाद आठ स्कूलों का चयन हुआ है। इसी स्कूली शिक्षण सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जिसकी विभागीय तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार इन चयनित स्कूलों को संवारने व उच्च स्तर का बनाने राशि जारी करेगी।
ब्लॉकवार किन-किन स्कूलों का हुआ चयन
विकासखंड - स्कूल
बालोद - शासकीय प्राथमिक शाला जगतरा, शिकारीपारा
डौंडी - आड़ेझर,
डौंडीलोहारा -संबलपुर, प्राथमिक शाला डौंडीलोहरा
गुंडरदेही - सिरसिदा, प्राथमिक शाला गुंडरदेही
गुरुर -भिरई
अब शासन करेगा डेवलप
चयनित स्कूल को शासन डेवलप करेगा। खास बात यह है कि इसके लिए धनराशि की कमी नहीं आएगी। इन स्कूलों को सीधे केंद्र सरकार से भी फंड दिया जाएगा। सहायक जिला मिशन समन्वयक जीएल खुरश्याम ने बताया कि केंद्र सरकार ने पीएमश्री स्कूल योजना शुरू की है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद चयनित स्कूलों को केंद्र सरकार से सीधे राशि मिलने का इंतजार है।
चयन के लिए ये मापदंड
स्वयं का पक्का स्कूल भवन, जो अच्छे कंडीशन में हो, सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम
अग्निशमक की व्यवस्था
दर्ज संख्या का प्रतिशत राज्य के दर्ज संख्या से अधिक हो
बालक-बालिका के अलग-अलग शौचालय
पीने के साफ पानी की व्यवस्था
लाइब्रेरी, खेल उपकरण व खेल मैदान
स्कूल भवन में विद्युतीकरण शिक्षकों के पास फोटो आईडी पहचान पत्र
सभी बच्चों के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा
पीएमश्री स्कूल बनाने के पीछे उद्देश्य सभी बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलाना बताया जा रहा है। योजना लंबे समय तक चलेगी। अभी शुरुआती दो साल में हर तिमाही ऑनलाइन एप्लाई के लिए पोर्टल खुलेगा। इसके बाद सालभर में एक बार ही आवेदन का मौका मिलेगा। इनका संचालन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन पर होगा। यह केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किए जाएंगे।
Updated on:
29 May 2023 12:00 am
Published on:
28 May 2023 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
