15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों में नंबर प्लेट लगाने के नाम पर हो रही वसूली, यहां कई लोगों के फाड़े रसीद, खुलासे से मचा हड़कंप

Chhattisgarh News: पंचायत विभाग का कहना है कि इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। डौंडी विकासखंड में जनपद सीईओ ने घरों में नंबर प्लेट लगाने पर रोक लगा दी है।

2 min read
Google source verification
balod_name_plat.jpg

,,

Chhattisgarh News: जिले की कई ग्राम पंचायतों में इन दिनों कुछ युवक लोगों के घर में नंबर प्लेट लगा रहे हैं। इसके बदले 50 रुपए ले रहे हैं। इसका कई गांव में विरोध हो रहा है। पंचायत विभाग का कहना है कि इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। डौंडी विकासखंड में जनपद सीईओ ने घरों में नंबर प्लेट लगाने पर रोक लगा दी है। कुछ विकासखंड में अभी भी काम चल रहा है। जानकारी मिली है कि इस संबंध में अपर कलेक्टर के हस्ताक्षर से दिसंबर में पत्र निकाला गया था।

प्रचार का जनता से ले रहे 50 रुपए

पता चला कि दिसंबर में एक एनजीओ भारतीय जनकल्याण संघ, रांची (झारखंड) नाम की संस्था के सचिव मोती नायक ने मकानों पर नंबर प्लेट लगाने, स्वच्छ भारत-आयुष्मान भारत एवं बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा अंकित प्लेट की लागत मूल्य और लगाने के पारिश्रमिक के रूप में 50 रुपए प्रति प्लेट का भुगतान स्वेच्छा से लेने और मकान मालिक पर दबाव नहीं डालने सहित जनपद सीईओ से सहयोग का निवेदन किया गया है। ग्रामीणों कहना है कि एनजीओ प्रचार कर रही है तो ग्रामीणों से क्यों स्वेच्छा से राशि ली जा रही है।

कई गांवों में वाद- विवाद की स्थिति

मामले को लेकर जिले के कई गांवों में वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। कई लोग तो स्वेच्छा से 50 रुपए दे रहे है। ग्रामीण लाकेश्वर व पूनम ने बताया कि जब एनजीओ ये लगा रहा है तो स्वेच्छा से भी राशि क्यों दे।

डौंडी में सरपंच व सचिव को रोक का आदेश जारी

डौंडी जनपद के आमाडुला में मामला सामने आने के बाद सीईओ डीडी मंडले ने विकासखंड के सभी सरपंच और सचिव को नंबर प्लेट लगाने पर रोक लगाने कहा है। जिला पंचायत ग्रामीण पंचायत उपसंचालक आकाश सोनी ने कहा कि इस तरह का कोई आदेश हमने जारी नहीं किया है। किसी भी गांव में राशि मांगी जाती है तो न दें। इसके बारे में जानकारी दें।


पूछताछ किया तो हो गया फरार

जिले के ग्राम आमाडुला एवं गुंडरदेही विकासखंड के मटिया, माहुद में इस तरह का मामला सामने आया है। आमाडुला में ग्रामीणों ने नेम प्लेट लगाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की तो वह मोटरसाइकिल लेकर चले गया। अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। उन्हें तीन बार कॉल व मैसेज करने पर कोई जवाब नहीं दिया।