12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dilapidated Building : पिपरछेड़ी अस्पताल की दीवारों में दरार, बारिश में टपकता है पानी

ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल-बेहाल है। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद नहीं है। बालोद विकासखंड के ग्राम पिपरछेड़ी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत 10 साल से खराब है।

2 min read
Google source verification
ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल-बेहाल है। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद नहीं है। बालोद विकासखंड के ग्राम पिपरछेड़ी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत 10 साल से खराब है।

बालोद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल-बेहाल है। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद नहीं है। बालोद विकासखंड के ग्राम पिपरछेड़ी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत 10 साल से खराब है। यह गांव पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा का ससुराल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश के दिनों में पानी टपकता है। अस्पताल की दीवारों में दरार पड़ गई है। चिकित्सक क्वार्टर पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। जिले में 10 स्वास्थ्य केंद्र हैं, जो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। इन केंद्रों के लिए नए भवनों ने की मांग स्वास्थ्य विभाग कई बार शासन से कर चुका है। इसके बाद भी अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। यहां मरीजों के इलाज के अलावा गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाता है।

हर दो माह में भेजा जाता है शासन को प्रस्ताव

नए स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए स्वास्थ्य विभाग हर दो माह में शासन को प्रस्ताव भेजता है। प्रस्ताव चार - पांच वर्षों से भेजा जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने कोई सुध नहीं ली। सीजीएमएससी भी हर साल जर्जर स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी मांगता है, लेकिन आगे कुछ नहीं होता है।

9 स्वास्थ्य केंद्र के पास खुद का भवन नहीं

जिले में 9 स्वास्थ्य केंद्रों के पास खुद का भवन नहीं है। इसमें उप स्वास्थ्य केंद्र मनकी, पिनकापार, हडग़हन, गहिरानवागांव, देवरी, पुराना बाजार दल्लीराजहरा, मगरदाह, अचौद एवं चिचबोड़ शामिल है। ये स्वास्थ्य केंद्र पुराने शासकीय भवनों में संचालित हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने शासन स्तर पर कोई पहल नहीं हो रही है।

यह भी पढ़े:

जर्जर भवन में बैठकर बच्चे ले रहे शिक्षा, 297 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास खुद का भवन नहीं

ये स्वास्थ्य केंद्र अति जर्जर

जिले के पिपरछेड़ी, लिमोरा, पापरा, सोहपुर, गुरेदा, तिलोदा, अरमरीकला, हितेकसा, बालोदगहन के स्वास्थ्य केंद्र अति जर्जर हो चुके हैं। इनकी जल्द मरम्मत कराने या नया निर्माण करने की जरूरत है।

जिले में कौन-से कितने स्वास्थ्य केंद्र

जिला अस्पताल 1
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 6
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 30
उप स्वास्थ्य केंद्र 196
भवनविहीन उपस्वास्थ्य केंद्र 9
अति जर्जर स्वास्थ्य केंद्र 9

यह भी पढ़े:

धान का परिवहन नहीं, 101 केंद्रों में धान रखने की जगह नहीं बची

पिपरछेड़ी केंद्र की स्थिति सबसे अधिक गंभीर

पिपरछेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम ग्रामीण क्षेत्र में सालभर के भीतर सबसे ज्यादा सुरक्षित प्रसव कराने की उपलब्धि है। यही स्वास्थ्य केंद्र कुछ वर्षों से बदहाली के आंसू बहा रहा है। केंद्र की स्थिति सबसे अधिक गंभीर बनी हुई है। शासन व जिला प्रशासन को मामले को गंभीरता लेना चाहिए।

शासन से स्वीकृति मिलने के बाद की जाएगी कार्यवाही

सीएमएचओ बालोद डॉ. एमएल उइके ने कहा कि जिले के जितने भी जर्जर स्वास्थ्य केंद्र हैं, वहां नए स्वास्थ्य केंद्र बनाने शासन से मांग की गई है। शासन से जैसे ही स्वीकृति मिलती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।