
CG Forest Guard Recruitment 2024: बालोद जिले में पहली बार वन रक्षक की सीधी भर्ती हो रही है, जिसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 25 से 30 नवंबर तक होगी। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने जिला मुख्यालय के सरयू प्रसाद अग्रवाल मैदान में तैयारी भी पूरी कर ली है।
छत्तीसगढ़ में वनरक्षकों के 1484 पदों पर सीधी भर्ती होगी। बालोद जिले में 20 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए दुर्ग व बालोद जिले से लगभग 10700 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। हैदराबाद से जांच परीक्षण दल भी आया हुआ है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में वनमंडलाधिकारी बीएस सरोटे ने बताया कि यह भर्ती 25 से 30 नवंबर तक चलेगी। लगभग 10,700 अभ्यर्थी आएंगे। सोमवार को सुबह 5 से 6 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज जांच के बाद शारीरिक दक्षता के लिए ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 1500 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाने की योजना बनाई है। अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें।
इस भर्ती में हर इवेंट की जैसे दौड़, गोला फेक, लंबीकूद की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके लिए कैमरे भी लगा दिए गए हैं। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 200, 800 मीटर की दौड़, लंबीकूद व गोला फेंक होगा। वनरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने लगभग 200 से अधिक बालोद व दुर्ग वन विभाग एवं सुरक्षा टीम भी तैनात रहेगी। अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।
Published on:
25 Nov 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
