29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाररास-पड़कीभाट बायपास की मरम्मत शुरू, पत्रिका ने प्रकाशित की थी खबर

बालोद जिले के मुख्य पाररास-पड़कीभाट बायपास की मरम्मत शुरू हो गई है। पत्रिका ने इस सड़क की खराब हालत व नवीनीकरण के कुछ माह बाद ही धंसने व उखडऩे के बारे में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
बालोद जिले के मुख्य पाररास-पड़कीभाट बायपास की मरम्मत शुरू हो गई है। पत्रिका ने इस सड़क की खराब हालत व नवीनीकरण के कुछ माह बाद ही धंसने व उखडऩे के बारे में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

Parras-Padkibhat Bypass बालोद जिले के मुख्य पाररास-पड़कीभाट बायपास की मरम्मत शुरू हो गई है। पत्रिका ने इस सड़क की खराब हालत व नवीनीकरण के कुछ माह बाद ही धंसने व उखडऩे के बारे में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। अब मरम्मत का काम शुरू हो गया है। सड़क का निर्माण जब से हुआ है, तब से हर साल मरम्मत चल रही है। इस बायपास का निर्माण ही गुणवत्ताहीन रहा है। यही वजह है कि यह लगातार उखड़ रही है।

यह भी पढ़ें :

स्कूल जतन योजना के तहत 106 जर्जर भवनों में काम जारी, 42 का शुरू नहीं हुआ काम, 133 और हो गए जर्जर

कुछ माह पहले ही हुआ था नवीनीकरण

इस पाररास से बघमरा मोड़ तक बायपास सड़क नवीनीकरण का कार्य किया। कुछ माह बाद ही यह उखडऩे लगी। इस बायपास मार्ग से मालवाहक वाहन गुजरते हैं, लेकिन सड़क दबाव सह नहीं पा रही है।

यह भी पढ़ें :

घट रहा गन्ना रकबा, अब एक हजार हेक्टेयर रह गया, धान की खेती में बढ़ा रुझान

Story Loader