26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई कार बनी काल, पूजा करने गए थे डोंगरगढ़, हादसे में पिता, बेटी और दादी की मौत

road accident in Balod : ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया। वहीं आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
road_accident_in_balod.jpg

बालोद। road accident in Balod : जिले के डौंडी लोहारा दल्ली राजहरा मार्ग पर बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया।

Road accident in Balod : जानकारी के अनुसार हादसा ग्राम सहगांव के पास हुआ है। कार में सवार सभी लोग गिधाली के निवासी है। नई स्विफ्ट डिजायर कार खरीदने के बाद चंपालाल साहू अपने पूरे परिवार के साथ डोंगरगढ़ गए थे। वापसी के दौरान ट्रक की टक्कर से भीषण हादसे का शिकार हो गए। महज ६ किलोमीटर पहले ही साहू हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली। कार में सवार उनकी माता अहिल्या बाई और बेटी खुशबू की मौत हो गई। उनकी पत्नी प्रियंका साहू और पिता राम साहू घायल हैं।

दो दिन पहले खरीदी कार बनी काल
बता दें कि चंपालाल साहू ने दो दिन पहले ही कार खरीदी थी। इससे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन किसी को क्या पता कि माता के दरबार से आने के बाद नई कार काल बन जाएगी। ग्राम सहगांव के पास रात 9 बजे सड़क पर अचानक एक भैंस के आ जाने के कारण हुआ। भैंस को बचाते कार अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से जा टकराई। जिससे मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। बता दें हादसा इतना भयानक था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।