
बालोद/डौंडीलोहारा. शैक्षणिक केंद्र या किसी सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रगान जन गण मन प्रतिदिन गूंजना सामान्य बात है, पर किसी सार्वजनिक स्थल पर राष्ट्रगान का गूंजना देश के प्रति एक संदेश जाता है। देशभक्ति से भरा यह माहौल ब्लॉक मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर ग्राम संबलपुर में प्रतिदिन सुबह 8 बजे देखने को मिलता है।
फैल रहा नई परंपरा का नया संदेश
यहां लोग सारे काम-काज छोड़कर बस स्टैंड में इक_ा होते हैं और देश के प्रति अपनी कृतज्ञता में राष्ट्रगान गाते हैं। इस नई परंपरा की शुरुआत से आसपास के क्षेत्र में पहला ऐसा गांव है जहां से देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का संदेश फैल रहा है।
कौतुहल से देखने लगते हैं लोग
ग्राम संबलपुर में जब लोग इक_ा होकर राष्ट्रगान गाना शुरू करते हैं तो यहां से गुजरने वाले लोग कौतुहल से देखने लग
जाते हैं। मामले में इसका कारण पूछने पर अजनबी ने बताया कि इससे राष्ट्र, देश के प्रति, समाज के प्रति कुछ न कुछ अपना योगदान देने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही प्रतिदिन एक जगह ग्रामीणों की उपस्थिति से राष्ट्रीय एकता की भावना को भी बल मिलता है।
ग्रामीणों की सराहना की
हाल में रायपुर की पुलिस अधिकारी मनीषा ठाकुर ने भी राष्ट्रगान में शामिल होकर ग्रामवासियों की सराहना की। बस स्टैंड में होने वाले राष्ट्रगान में विशेष तह वीरेंद्र अजनबी, मुकुंद साहू, माधव गोस्वामी, द्वारिका ठाकुर, तोमन लाठिया, रमेश पुरी, कौशल शर्मा, पारस दास, समुंदर पटेल, राज सिन्हा, संत यादव, आदित्य, कौशल के अलावा ग्राम वासी शामिल होते हैं।
नए साल से की परंपरा की शरुआत
राष्ट्रगान में गांव के सभी वर्ग के बच्चे, व्यवसायी, किसान, महिला, राहगीर शामिल होते हैं। ग्राम पंचायत के सभापति वीरेंद्र अजनबी के मार्गदर्शन में नए साल से नई परंपरा की शुरुआत हुई है।
Published on:
11 Jan 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
