24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारदाना के रखरखाव में अव्यवस्था, प्रभारी सचिव ने समिति प्रबंधक को थमाया नोटिस

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, गृह विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव सुब्रत साहू ने गुंडरदेही विकासखंड के धान उपार्जन केन्द्र गुंडरदेही, कचांदुर और खप्परवाड़ा का निरीक्षण किया। (Balod News)

less than 1 minute read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Dec 28, 2019

बारदाना के रखरखाव में अव्यवस्था, प्रभारी सचिव ने समिति प्रबंधक को थमाया नोटिस

बारदाना के रखरखाव में अव्यवस्था, प्रभारी सचिव ने समिति प्रबंधक को थमाया नोटिस

बालोद. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, गृह विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव सुब्रत साहू ने शुक्रवार को गुंडरदेही विकासखंड के धान उपार्जन केन्द्र गुंडरदेही, कचांदुर और खप्परवाड़ा का निरीक्षण किया। कलेक्टर रानू साहू भी मौजूद थीं। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों में बारदाना की उपलब्धता, रखरखाव, आद्र्रतामापी यंत्र, स्टेकिंग आदि का अवलोकन किया।

कचंादुर में निरीक्षण के दौरान बारदाना के रखरखाव में अव्यवस्था पाए जाने पर प्रभारी सचिव ने समिति प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। प्रभारी सचिव ने उपार्जन केन्द्रों में बारदानों का सत्यापन भी कराया। उन्होंने गुंडरदेही और कचंादुर में उपार्जित धान का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने शासन के निर्देशों के अनुरूप स्टेक लगाने एवं नए बारदानों में नियत स्थानों पर मार्का अंकित करने कहा। उन्होंने धान विक्रय के लिए पहुंचे किसानों से चर्चा भी की। प्रभारी सचिव ने केन्द्रों में अपने समक्ष आद्र्रतामापी यंत्र से धान की आद्र्रता का माप कराया। केन्द्रों में धान निर्धारित मानक के अनुरूप पाया गया। उन्होंने अधिकारियों को केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने कहा कि केन्द्रों में किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो। इस दौरान अपर कलेक्टर एके वाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते, उप पंजीयक सहकारिता मुकेश कुमार ध्रुव, जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण आदि मौजूद थे।