17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ नागरिक पुलिस की मदद के लिए करें हेल्पलाइन नंबर डायल

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसपी कार्यालय में जिलेभर के थानों के अधिकारियों की बैठक हुई। जहां बुजुर्गों के भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मर्गदर्शन दिए गए।

2 min read
Google source verification
balod patrika

senior citizen To help the police

बालोद. वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं उन्हें कानून से मिले अधिकारों के प्रति जागरूक करने पुलिस ने जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। जहां माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुलिस अधिकारियों को अनेक नए नियमों की जानकारी दी। कहा पुलिस संवेदनशीलता के साथ इस ओर पहल करे।

चिकित्सकों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ काउंसिलिंग भी
पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला व एएसपी जेआर ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों की जानकारी उपलब्ध कराना है। वरिष्ठ नागरिक के सम्मान को बनाए रखने, पीडित सीनियम सिटीजनों के लिए जिला स्तर पर फैमिली काउंसलिंग सेंटर की स्थापना किया जाना है। इसमें फैमिली काउंसलिंग के लिए पुलिस के अलावा मनोरोग विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता/गणमान्य नागरिक की नियुक्त करनी है। प्रत्येक थानों में सीनियर सिटीजन सेल की स्थापना अनिवार्य रूप से करना है।

किसी परेशानी में सीनियर सिटीजन इस नंबर पर करें फोन
कार्यशाला में बताया गया कि सीनियर सिटीजन हेल्प लाईन नंबर 18 00-18 0-1253 एवं पुलिस फ्लाइन नंबर 9425504498 का प्रचार-प्रसार करना है। इसके माध्यम से प्राप्त शिकायत पर उनकी समस्याओं को उनके निवास स्थान पर जाकर सुनने/सुलझाने, वरिष्ठ नागरिक की तबीयत खराब होने की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। वहीं क्षेत्राधिकार में संचालित वृद्धा आश्रम पर निवास कर रहे परिजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर नोडल अधिकारी को अवगत कराना होगा। वहीं इस मामले में और पर अनेक बातों पर चर्चा कर निर्देश दिए गए।

कार्यशाला में इनकी रही भागीदारी
एएसपीडॉ. अनुराग झा (मुख्यालय), दिनेश कुमार सिन्हा एएसपी, आरएस ठाकुर कार्यपालिक दंडाधिकारी गुंडरदेही, केके धुर्वे उप संचालक समाज कल्याण विभाग, डीआर भुआर्य नायब तहसीलदार गुरुर, गजानंद साहू प्रभारी बाल बल्याण सामिति बालोद, पद्मश्री शमशाद बेगम, अध्यक्ष सहयोगी जन कल्याण समीति गुंडरदेही, रफिक खान सचिव सहयोगीजन कल्याण समिति गुंडरदेही एवं जिले के भी थाना/चौकी प्रभारी सम्मिलित हुए।