31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह किसानों ने 30 टन गन्ना कारखाना में बेचा, 4 से शुरू होगी पेराई

दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना में 4 दिसंबर से गन्ना पेराई शुरू की जाएगी। अब किसानों से गन्ना खरीदी भी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को कारखाना में 6 किसानों ने 30 टन गन्ना पहुंचाया।

less than 1 minute read
Google source verification
बाहर से भी मंगाया जाएगा गन्ना

छह किसानों ने 30 टन गन्ना कारखाना में बेचा, 4 से शुरू होगी पेराई

बालोद. दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना में 4 दिसंबर से गन्ना पेराई शुरू की जाएगी। अब किसानों से गन्ना खरीदी भी शुरू कर दी गई है। कारखाना के डीएम डॉ. राजेंद्र कुमार राठिया ने कहा कि शुक्रवार की स्थिति में 6 किसानों ने 30 टन गन्ना कारखाना पहुंचाया। कारखाना के डीएम व अध्यक्ष सहित किसानों और कर्मचारियों ने पूजा की। इस बार भी बाहर के किसानों से भी गन्ना मंगाया जा रहा है, जिससे गन्ने की कमी न हो।

जिले के किसानों ने गन्ना नहीं बेचा
बीते दिनों जिले के गन्ना उत्पादक किसानों ने बैठक ली कि 8 दिसंबर तक किसान गन्ना कारखाना नहीं ले जाएंगे। गन्ना उत्पादक किसान संघ के संरक्षक छगन देशमुख ने कहा कि जो गन्ना शक्कर कारखाना में आया है, वह जिले के किसानों का नहीं है। उन्होंने कारखाने में गन्ना नहीं बेचा है।

कारखाने में मेंटेनेंस पूरा हो चुका
शक्कर कारखाना में गन्ना पेराई के तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सिर्फ साफ-सफाई का काम चल रहा है। मेंटेनेंस का काम पूरा हो चुका है। कारखाना के डीएम ने कहा कि हमारी तैयारी पूर्ण है। गन्ना की खरीदी चल रही है। पेराई के लिए पर्याप्त गन्ना आ जाएगा।

75 हजार मीट्रिक टन गन्ना पेराई का लक्ष्य
कारखाना प्रबंधन ने इस बार 75 हजार मीट्रिक टन गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है। इस वजह से बाहर से भी अधिक गन्ना मंगाया है। विभाग को पूरी उम्मीद है कि इस बार लक्ष्य से अधिक गन्ना पेराई हो सकती है।

किसानों का किया स्वागत सम्मान
जिन किसानों ने गन्ना पहुंचाया, उनका शक्कर कारखाना प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया। आने वाले कुछ दिनों में और भी गन्ना आएगा।

Story Loader