9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अवैध शराब की बिक्री से छोटे बच्चे और युवा पीने के आदी, गांव का माहौल हो रहा खराब

गांव-गांव में अब शराब कोचिया सक्रिय हो गए हैं। आबकारी विभाग कुछ जगहों पर कार्रवाई कर सो गया है। आबकारी विभाग के संरक्षण में खुलेआम शराब दुकान के पास चखना सेंटर बनाकर शराब पिलाई जा रही है।

2 min read
Google source verification
शराब कोचिया सक्रिय: पुलिस की अब तक की गई कार्रवाई में खुलासा, जुलाई में पुलिस ने जिले में 50 कोचियों को पकड़ा

अवैध शराब की बिक्री से छोटे बच्चे और युवा पीने के आदी, गांव का माहौल हो रहा खराब

बालोद. जिले के गांव-गांव में अब शराब कोचिया सक्रिय हो गए हैं। आबकारी विभाग कुछ जगहों पर कार्रवाई कर सो गया है। आबकारी विभाग के संरक्षण में खुलेआम शराब दुकान के पास चखना सेंटर बनाकर शराब पिलाई जा रही है। यहां शराब के कारण गांव-गांव में वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। छोटे बच्चे व युवा वर्ग गिरफ्त में आ गए हैं। यह खुलासा जिले में पुलिस विभाग की अब तक की गई कार्रवाई से हुआ है।

ग्राम पोंडी व घुमका में है कड़े नियम
पुलिस विभाग के मुताबिक जुलाई में ही जिले में 50 शराब कोचियों को अवैध शराब बेचते पकड़ा। पुलिस ने 1788 नग पौवा शराब जब्त की। इसकी कीमत एक लाख 39 हजार 860 रुपए है। यह आंकड़ा सिर्फ जुलाई का है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब कोचिया गांव में कितने सक्रिय हैं। शराब कोचियों पर लगाम लगाना है तो जिले के ग्राम पोंडी व घुमका के ग्रामीणों से सीखें। यहां के ग्रामीणों के नियमों को सुनकर कोई अवैध शराब बेचने की हिम्मत नहीं करेगा। हर गांव में इन दोनों गांव में बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए। ढाबो व उससे लगी दुकानों में शराब कोचियों पर कार्रवाई करना चाहिए।

कार्रवाई करने ग्रामीण बढ़ा रहे कदम
जिले में कुछ वर्षों में अवैध शराब बेचने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। मंगलवार को ग्राम दरबारी नवागांव के ग्रामीण अवैध शराब बेचने वाले पर कार्रवाई कर अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट आए थे। कुछ दिन पहले ग्राम सांकरा (ज) में भी अवैध शराब बिक्री की खबर सामने आई थी।

शराब कोचियों के बारे में सबको पता पर मौन
जिले में कौन सबसे ज्यादा शराब की बिक्री करता है। जिम्मेदारों को सब पता है। हालांकि इन दिनों पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। आबकारी विभाग कुछ कार्रवाई कर मौन हो जाता है।

फिर पकड़ाए दो शराब कोचिया, 58 नग शराब जब्त
अवैध शराब बिक्री करने वालों पर मंगलवार को भी कार्रवाई की गई। बालोद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नेवारीकला व औराभांठा मैदान के पास अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इसके बाद अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी कर दो आरोपी को पकड़ा गया। इसमें संजय बघेल पिता सुखरू राम (23) निवासी गंजपारा बालोद के पास से पुलिस ने 50 नग देशी प्लेन शराब पकड़ी। इसकी कीमत 4000 रुपए है।

एक युवक से 1600 की शराब जब्त
ग्राम नेवारीकला के जितेंद्र यादव पिता बसंत लाल यादव (38) के पास से कुल 8 नग प्लेन/ गोवा शराब की कीमत 1600 रुपए आंकी गई व 500 रुपए नगद बरामद किया गया। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट कायम कर कार्रवाई की।

शराब से टूट रहे परिवार, महिलाएं हो रही प्रताडि़त
ग्राम दरबारी नवागांव के आशो बाई ने बताया कि गांव के शराब कोचिया ने अवैध शराब बेचने के कारण गांव के छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे है। महिलाएं शाम होते ही डरने लगती हैं, क्योंकि लोग शराब पीकर गांव में गाली-गलौज करते हैं, जिससे गांव का माहौल बिगड़ गया है।

50 शराब कोचियों के खिलाफ कार्रवाई की गई
बालोद एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में जुलाई में 50 शराब कोचियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनके पास से 1788 पौवा शराब जब्त की गई है।


बड़ी खबरें

View All

बालोद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग