
जिले के 9 आश्रित गांवों को मिला स्वतंत्र पंचायत का दर्जा
बालोद @ patrika. जिले में ग्राम पंचायतों के परिसीमन व पुनर्गठन के लिए दावा आपत्तियों के निराकरण किया गया। कलक्टर के अनुमोदन के बाद जिलें में गठित ग्राम पंचायतों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। जिले के पांचों ब्लॉकों बालोद, गुरुर, गुंडरदेही, डौंडी, डौंडीलोहारा को मिलाकर पहले 421 ग्राम पंचायतें थी, जो पुनर्गठन के तहत 9 नए ग्राम पंचायत बनाने के बाद 430 हो गई है।
ग्रामीणो को मिलेगी अधिक सुविधाएं
नए ग्राम पंचायत बनने से ग्रामीणों को सुविधाएं अधिक मिलेंगी। स्वतंत्र पंचायत बनने से गांव के विकास को गति मिलेंगी साथ ही आश्रित ग्रामों से कई बार विकास कार्यों को लेकर जो मन मुटाव होता था उससे भी ग्रामीणों को छुटकारा मिलेगा। ग्रामीण अपने ग्राम पंचायत के विकास के लिए स्वयं सहभागी बनेंगे।
बालोद ब्लॉक में बिरेतरा व खैरतराई बना स्वतंत्र पंचायत
बालोद विकासखंड में पुनर्गठन से पहले 57 ग्राम पंचायत थी जो बढ़कर 59 हो गई है। विकास खंड में बिरेतरा व खैरतराई को नया ग्राम पंचायत बनाया गया है।
पिकरीपार को बनाया नया पंचायत
गुरुर विकासखंड में पहले 76 ग्राम पंचायत थी जो बढ़कर 77 ग्राम पंचायतें हो गई है। विकासखंड में पिकारीपार जिनकी जनसंख्या 1039 है उसे नया ग्राम पंचायत बनाया गया है।
गुंडरदेही में तीन गांवों को बनाया नया ग्राम पंचायत
गुंडरदेही विकासखंड में पहले 113 ग्राम पंचायत थी जो बढ़कर 116 ग्राम पंचायते हो गई है। विकास खंड में खुटेरी, खप्परवाड़ा, भटगांव को नया ग्राम पंचायत बनाया गया है।
डौंडी ब्लॉक के कोपेडेरा व खम्हारटोला में अब खुद का होगा पंचायत
डौंडी विकासखंड में पहले 58 पंचायत थी अब बढ़कर 60 हो गई है। क्योंकि यहां कोपेडेरा व खम्हारटोला को नया ग्राम पंचायत बनाया गया हैं।
डौंडीलोहारा ब्लॉक में खपराभाट को बनाया नया पंचायत
डौंडीलोहारा में पहले 117 ग्राम पंचायत थी जो बढ़कर अब 118 हो गई है यहां खपराभाट को नया पंचायत बनाया गया है। दरअसल इन गांव के ग्रामीण बीते कुछ साल से स्वतंत्र ग्राम पंचायत की मांग कर रहे थे।
नए ग्राम पंचायत से मिलेगा फायदा
नए ग्राम पंचायत गठन के बाद आश्रित ग्रामों के बीच जो लड़ाई व विकास कार्यो को लेकर विवाद होता था वह नहीं होगा। अब वे खुद का सरपंच चुनकर गांव का विकास करा सकेंगे। स्वतंत्र ग्राम पंचायत होने पर ग्राम का काम पंचायत मुख्यालय में ही होगा।
जनसंख्या के आधार पर हुआ गठन
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीणों की मांग व गांव की जनसंख्या व भौगोलिक आधार पर जिले में 9 नए ग्राम पंचायत का गठन किया गया है। अब जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 421 के बजाय 430 हो जाएगी।
Published on:
02 Oct 2019 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
