18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुलभ शौचालय के दरवाजे टूटे, नलों में नहीं आता पानी, सफाई भी नहीं होती

जिला मुख्यालय के सुलभ शौचालयों का हाल बेहाल है। कहीं दरवाजे टूटे हैं, तो कहीं गंदगी। कुछ शौचालयों में पानी तक नहीं है। शहर के कुछ सुलभ शौचालय को छोड़ दें तो बाकी में परेशानी ही परेशानी है। इन शौचालयों की नगर पालिका सुध नहीं ले रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान

सुलभ शौचालय के दरवाजे टूटे, नलों में नहीं आता पानी, सफाई भी नहीं होती

बालोद. जिला मुख्यालय के सुलभ शौचालयों का हाल बेहाल है। कहीं दरवाजे टूटे हैं, तो कहीं गंदगी। कुछ शौचालयों में पानी तक नहीं है। शहर के कुछ सुलभ शौचालय को छोड़ दें तो बाकी में परेशानी ही परेशानी है। इन शौचालयों की नगर पालिका सुध नहीं ले रही है। शौचालय के गंदगी व बदहाल स्थिति का कारण पालिका के साथ इनका उपयोग करने वाले भी है। जो शौचालय को साफ सुथरा रखने के बजाय गंदगी कर देते हैं।

पुराना बस स्टैंड का सुलभ बना गंजेड़ी व शराबियों का अड्डा
शहर के पुराना बस स्टैंड में शौचालय पुराना है। इसके आसपास दुकानें व बाजार हैं। इस क्षेत्र में लोगों का आना-जाना ज्यादा रहता है। महिला व पुरुषों के लिए सुलभ शौचालय बनाया गया है। लेकिन यहां गंदगी है। यह शौचालय गंजेड़ी व शराबियों का अड्डा बन गया है। शराब की बोतल, पानी पाउच व डिस्पोजल भी इसकी गवाही दे रहे हैं। बदहाल स्थिति को सुधारने पालिका पहल नहीं कर रही।

जवाहर पारा शौचालय में पानी नहीं
जवाहर पारा के सुलभ में नल कनेक्शन है, लेकिन पानी नहीं है। बाहर की टंकी से पानी लाना पड़ता है। वहीं पांडेपारा के सुलभ में तो दरवाजा टूटा हुआ है।

सुलभ का उपयोग करते सफाई का भी दें ध्यान
सुलभ की बदहाल स्थिति के पीछे सिर्फ नगर पालिका दोषी नहीं है बल्कि इसका उपयोग करने वाले लोग एवं असामाजिक तत्व के लोग भी हैं, जो सुलभ में तोडफ़ोड़ करते हैं। सुलभ में सफाई व व्यवस्थित रखे तो सुलभ में गंदगी नहीं होगी।

साफ-सफाई कराई जाएगी
नगर पालिका सीएमओ सुनील अग्रहरि ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है। शहर के सुलभ का निरीक्षण कराकर स्थिति का जायजा लेकर साफ-सफाई कराई जाएगी।