
8 मवेशियों को ले जा रहे कत्लखाना, पुलिस ने घेराबंदी कर छुड़ाया
बालोद. पशु तस्करी के खिलाफ बालोद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 8 मवेशियों को कत्लखाना ले जाने से पहले छुड़ाया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ग्राम सांकरा करहीभदर के पास घेराबंदी कर पिकअप को पकड़ा। आरोपियों पर पशुक्रू रता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया।
अलग-अलग जगहों पर चेंकिंग की
मामले में एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से पशु तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पांडेय ने अलग-अलग टीम बनाकर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर चेंकिंग की शुरुआत की।
मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे कत्लखाना
विगत दिवस मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सांकरा (करहीभदर) के पास एक पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 एजे 7508 में आरोपी क्रूरता पूर्वक मवेशियों को भरकर कत्ल खाना ले जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना बालोद के उपनिरीक्षक नंदकिशोर सिन्हा के नेतृत्व में आरक्षक मनीष राजपूत, लवण सिंह राजपूत, विवेक आनंदचीर, नागेश्वर साहू ने ग्राम सांकरा (क) जाकर घेराबंदी की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं पिकअप वाहन से 8 मवेशियों को निकाला गया। आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में मामला कायम किया गया। इस कार्रवाई में भागीरथी उइके भी शामिल रहे।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
डिकेश्वर साहू पिता चुन्नू लाल साहू उम्र 27 साल, ग्राम ओझागहन थाना सनौद जिला बालोद, सेवक राम साहू पिता भगत राम साहू उम्र 30 साल, ग्राम सांकरा (क) राजू यादव पिता कोदन यादव उम्र 50 साल, ग्राम सारागांव (लिलजा) थाना खरोरा, जिला रायपुर, अब्दुल सईद पिता अब्दुल अजीज उम्र 48 साल साकिन वार्ड 13 पठानपुरा, कुबा मस्जिद के पास मुर्तीजापुर, थाना मुर्तीजापुर, जिला अकोला (महाराष्ट्र), मोहम्मद खान पिता रमजान खान उम्र 69 साल, ग्राम मुजगहन थाना व जिला बालोद।
Published on:
02 Dec 2023 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
