
बालोद-पाररास रेलवे फाटक
बालोद. जिला मुख्यालय के बालोद-पाररास मार्ग में रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति शासन से मिलने के बाद ओवरब्रिज बनाने कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को सेतु विभाग की टीम बालोद पहुंची और रेलवे फाटक के पास सर्वे किया। सड़क की लंबाई, चौड़ाई व ब्रिज निर्माण का सर्वे सेतु विभाग के इंजीनियरों की टीम ने किया। सेतु विभाग के इंजीनियर आईएल देशमुख, किरण गायकवाड़ सर्वे करने पहुंचे थे।
सप्ताहभर में सामूहिक सर्वे
नगर पालिका, राजस्व विभाग, सिंचाई, वन एवं बिजली विभाग की टीम के साथ लगभग एक सप्ताह के बीच सामूहिक सर्वे इस रेलवे फाटक के पास किया जाएगा। अब सब कुछ ठीक रहा तो इस साल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा। रेलवे के मुताबिक यहां ओवरब्रिज बनना तय है, क्योंकि सेतु विभाग ने इस जगह पर 874 मीटर लंबा, 13 मीटर चौड़ा व 9 मीटर ऊंचाई वाले ओवरब्रिज बनाने ड्राइंग तैयार की गई है। इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 37 करोड़ की स्वीकृति मिली है। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज बनाने राज्य सरकार 50 व केंद्र सरकार 50 प्रतिशत राशि खर्च करेगी।
यह जांचेंगे किस विभाग की कितनी जमीन आएगी
सेतु विभाग के इंजीनियर आइएल उइके ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए पहले एक सर्वे किया जाएगा। हम विभागीय रूप से जांच कर रहे हैं कि ब्रिज निर्माण के लिए कितनी जमीन आ रही है। जल्द ही इस विषय पर जिले के राजस्व, नगर पालिका, बिजली विभाग, सिचाई विभाग, वन विभाग के साथ मिलकर स्थिति देखेंगे कि कितनी जमीन किस विभाग की आ रही है।
रेलवे विभाग ने सभी विभागों को लिखा पत्र, मांगी जानकारी
सेतु विभाग ने इस ओवरब्रिज निर्माण के लिए राजस्व, नगर पालिका, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग को पत्र लिखा है। उसमें जानकारी मांगी है कि किस-किस विभाग की कितनी जमीन आ रही है।
बिजली पोल, निजी जमीन, घर व राजस्व की जमीन का होगा सर्वे
जल्द बिजली विभाग की टीम ओवरब्रिज निर्माण में कितने बिजली पोल आ रहे हैं, इसकी जांच करेगी। राजस्व विभाग की कितनी जमीन है। निजी घर कितने आ रहे हैं, इसकी जानकारी लेगी। इसके लिए एक-दो सप्ताह के भीतर यहां सामूहिक रूप से सर्वे कर सकते हंै, जिसकी तैयारी भी विभाग कर रहा है। सर्वे रिपोर्ट को शासन को भेजी जाएगी। शासन से स्वीकृति के बाद काम शुरू होगा।
प्रतिदिन गुजरते हैं लगभग एक लाख
रेलवे विभाग के मुताबिक बालोद से डौंडीलोहारा मार्ग से प्रतिदिन लगभग एक लाख लोग आना जाना करते हैं। इस बीच रेलवे क्रॉसिंग कई बार बंद होती है। जिससे लोगों को परेशानी होती है। यही वजह है की यहां ओवरब्रिज की मांग चल रही थी।
पत्रिका ने उठाया लगातार मुद्दा
बालोद-पाररास रेलवे फाटक के पास मार्ग में ओवरब्रिज निर्माण के लिए पत्रिका ने लगातार समाचार प्रकाशित किया। वहीं शहरवासियों ने भी शासन-प्रशासन से मांग की, तब शासन ने ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी।
संबंधित विभाग को पत्र लिखा है
सेतु विभाग के सहायक कार्यपालन अभियंता अशोक हरियाले ने कहा कि ओवरब्रिज के लिए टीम ने रेलवे फाटक व आसपास सर्वे किया। जल्द ही अन्य और विभाग के साथ मिलकर सर्वे करेंगे। कितने बिजली पोल, कितनी जमीन राजस्व व निजी है। पाइपलाइन कहां तक बिछी है। इसके लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है।
Published on:
01 Jul 2023 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
