
बालोद जिला मुख्यालय के नेशनल हाइवे पर डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। रात में अंधेरा होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लोगों की लगातार शिकायत के बाद नेशनल हाइवे में पुल के पास हैजर्ड मार्किंग साथ ही बैरियर मार्किंग भी की गई है, जिससे रात में दुर्घटना का खतरा न हो।
नेशनल हाइवे विभाग के एसडीओ टीकम ठाकुर ने बताया कि नेशनल हाइवे पर स्ट्रीट लाइट व डिवाइडर निर्माण के लिए शासन से मांग की गई है। पत्राचार भी किया गया है। उम्मीद है कि जल्द स्वीकृति मिल सकती है। स्वीकृति के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें :
वर्तमान में सड़क की चौड़ाई अधिक है। कई वाहन चालक तेज रफ्तार से चलते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। लोगों व राहगीरों का कहना है कि अब तक स्ट्रीट लाइट व डिवाइडर निर्माण करा लेना था। आखिर किस कारण इसकी स्वीकृति नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें :
नेशनल हाइवे ज्यादा व्यस्तम मार्ग है। कॉलेज, जेल, शासकीय विभाग एवं मुख्य मार्ग होने से लोगों की आवाजाही लगी रहती है। डिवाइडर निर्माण से राहगीरों को लाभ मिलता और दुर्घटनाओं में कमी होती।
नेशनल हाइवे के एसडीओ टीकम ठाकुर ने कहा नेशनल हाइवे पर डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट की जरूरत महसूस की जा रही है। इसके लिए हमने शासन को पत्र लिखा है।
संबंधित विषय:
Published on:
10 Mar 2025 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
