
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमकापार
बालोद. डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम कमकापार के सैकड़ों ग्रामीणों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याताओं की नियुक्ति व स्थानांतरण को रुकवाने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम सरपंच रवि टांडिया, सांसद प्रतिनिधि मोहन लाल सिन्हा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष देवप्रसाद खरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप राज्य स्तरीय स्थानांतरण 2022 के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमकापार से वाणिज्य एवं रसायन विषय के व्याख्याताओं का स्थानांतरण अन्य जिला में होने से इस विद्यालय में व्याख्याता वाणिज्य एवं रसायन का पद रिक्त हो गया है। संबंधित विषयों के व्याख्याता नहीं होने के कारण सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
स्कूल में व्याख्याताओं की कमी
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार राकेश कुमार कोठारी व्याख्याता (वाणिज्य) खरथुली डौंडीलोहारा शाउमावि कोटेरा में संलग्न हैं। उनका वेतन मार्च से कमकापार के व्याख्याता वाणिज्य के रिक्त पद के विरुद्ध आहरित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रशासनिक स्थानांतरण से कलंगपुर से स्थानांतरित व्याख्याता रसायन डोमालाल साहू ने कामकापार विद्यालय में आज तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। व्याख्याताओं की कमी को देखते व्याख्याता कमकापार में अध्यापन व्यवस्था के लिए आदेशित करने की मांग की गई।
पूर्व माध्यमिक शाला में नही है गणित एवं विज्ञान के शिक्षक
महेंद्र कुमार देशमुख, बिसरू राम, परमेश्वर निषाद, बिंदे राम सिवने ने बताया कि कमकापार के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों का पद रिक्त है। संबंधित विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमकापार में गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों की नियुक्ति करने की बात कही गई।
कोलाटोला प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी
धनीराम भुआर्य, जगदीश राम खरे, संतराम साहू, मिडिल स्कूल शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष पुनाराम सिन्हा ने बताया कि कमकापार के आश्रित ग्राम कोलाटोला के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी है। उन्होंने बताया कि कार्यरत शिक्षक की पदोन्नति प्रधान पाठक के पद पर होने के बाद शाला में केवल एक शिक्षक ही कार्यरत है। विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कोलाटोला में शिक्षकों की नियुक्ति जल्द नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी करेंगे।
Published on:
05 Dec 2022 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
