21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vegetables Price: बाप रे! छत्तीसगढ़ में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, ​बिगड़ा रसोई का बजट

Vegetables Price in CG: महज एक महीने के अंतराल में हरी सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है...

less than 1 minute read
Google source verification
CG Vegetable Price hike

Vegetables Price: मानसून की बेरुखी और सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगों को परेशान कर दिया है। टमाटर के अलावा आलू प्याज भी लोगों को खूब रुला रहा है। दाम बढ़ने पूरी तरह से रसोई का बजट बिगड़ गया है। मानसून के बाद सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ रहे हैं। महज एक महीने के अंतराल में हरी सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Vegetables Price in CG: मानसून लगने के बाद से

Vegetables Price: साप्ताहिक बाजार के सब्जी विक्रेता तोरण सिन्हा ने बताया कि मानसून लगने के बाद लगातार सब्जियों के दाम में वृद्धि हो रही है। बारिश से सब्जियां खराब होने के कारण आवक कम हो रही है और दाम में वृद्धि हो रही है। मंडी में हम काफी ऊंचे दामों में सब्जी खरीदते हैं। गरीब एवं आम जनता महंगी सब्जी नहीं खरीद सकते, इसलिए हरी सब्जियां की खरीदारी में गिरावट आ रही है।

यह भी पढ़ें: Chemical fruits: बाजार में बिक रहे केमिकल से पके फल, बिगड़ रही सेहत, फल खाने से पहले करें ये काम

Vegetables Price in CG: टमाटर 50 रुपए किलो बिक रहा

कुछ दिनों पहले 20 रुपए किलो बिकने वाली फूलगोभी 80 से 100 रुपए किलो बिक रही है। 10 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपए किलो में बिक रहा है। साथ ही भिंडी, बरबट्टी, करेला, आलू, लौकी, कुहड़ा, कुंदरू, धनिया, मिर्च, प्याज भाजी, लाल भाजी, पालक भाजी सहित अन्य सब्जियों की कीमतों में वृद्धि हुई है।

Vegetables Price: बालोद-गुंडरदेही में सब्जियों के दाम

सब्जियां कीमत प्रति किलो

टमाटर 50 रुपए

करेला 80 रुपए

भिंडी 60 रुपए

कुंदरू 40 रुपए

बरबट्टी 80 रुपए

फूलगोभी 80 से 100 रुपए

लौकी 20 रुपए

प्याज भाजी 120 रुपए किलो

शिमला मिर्च 80 रुपए किलो

पालक भाजी 60 रुपए