
मतदान केंद्र रवाना होते निर्वाचन टीम
बालोद. जिले में एक जनपद सदस्य व दो सरपंच और एक पंच पद के लिए सोमवार को मतदान होगा। रविवार को संबंधित जनपदों में पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान के लिए चुनाव व गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। निर्वाचन टीम को मतदान केंद्रों के लिए तहसीलदार परमेश्वर मंडावी ने रवाना किया। निर्वाचन टीम व पीठासीन अधिकारियों की टीम भी मतदान केंद्र पहुंच चुकी है। बालोद, गुंडरदेही व डौंडीलोहारा जनपद के अंतर्गत कुल 8873 मतदाता जनपद सदस्य, सरपंच व पंच को चुनेंगे। मतदान के लिए कुल 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
निर्वाचन अधिकारी महेश ईशदा ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा, जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा। मतदान के लिए शासन से प्रमाणिक परिचय पत्र, आधार कार्ड लाना होगा। या मतदाता सूची की पर्ची लाकर मतदान कर सकते है।
यह है स्थिति
बालोद जनपद के क्रमांक-11 के लिए जनपद सदस्य चुनाव में 4 गांव के 5191 मतदाता करेंगे। कांग्रेस के बालक दास मनिकपुरी व भाजपा से खिलेश्वरी सिन्हा चुनावी मैदान में हैं। ग्राम मुजगहन के 1022, करहीभदर में 2142, सांकरा (क) में 1034 व हथौद के 943 कुल 5191 मतदाता मतदान करेंगे।
कोंगनी में 1405 व खपरी में 1491 करेंगे मतदान
निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिले में सरपंच के दो पद रिक्त हैं। 9 जनवरी को मतदान होगा। कोंगनी में सरपंच चुनाव के लिए दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 1405 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं खपरी में सरपंच पद के लिए तीन प्रत्याशी हैं। कुल 1491 मतदाता मतदान करेंगे। ग्राम पंचायत डुंडेरा के वार्ड-13 पंच के लिए 91 मतदाता मतदान करेंगे। यहां दो प्रत्याशी मैदान में है।
तीन बजे के बाद मतगणना
निर्वाचन अधिकारी एमएल ईश्दा के मुताबिक सुबह 7 से तीन बजे मतदान होने के बाद इसी दिन तीन बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं शाम तक परिणाम भी घोषित हो जाएंगे।
Published on:
08 Jan 2023 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
