18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: सर्दी ने दिखाए तेवर, कोहरे ने रोकी ट्रेन और वाहनों की रफ्तार, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी

Weather Update: कड़ाके की ठंड के बाद तीन दिन से परिवर्तन आया है और ठंड कुछ कम पड़ रही है, लेकिन सुबह कोहरे से मुक्ति नहीं मिल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update

Weather Update: कड़ाके की ठंड के बाद तीन दिनों से मौसम में आए बदलाव की वजह से लोगों से ठंड से राहत मिली है। रविवार को सन-डे नहीं बल्कि कोहरे का डे रहा। घने कोहरे के कारण लोगों को सुबह के समय वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण ऐसी स्थिति बनी।

Weather Update: कुछ दिन छाए रहेंगे बादल

घना कोहरा छाने से ट्रेन व वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। वहीं ठंड गर्म मौसम का असर भी लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिन आंशिक बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: Winter Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में सताएगी कंपकंपाने वाली ठंड

स्वास्थ्य विभाग ने भी जारी कर दिया अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिन जिले का तापमान इसी तरह की रहेगा। मौसम साफ होने के बाद ठंड और बढ़ेगी। लोग ठंड से बचने अलाव व गर्म कपड़ों के सहारा ले रहे है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत में बर्फबारी और बढ़ गई है। सर्द हवा ने ठंड बढ़ा दी है।

गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग

Weather Update: ठंड का असर लोगों के पहनावे पर पड़ने लगा है। पहले जो लोग गर्म कपड़े पहनने से बच रहे थे, उन्हें भी स्वेटर, मफलर व दस्ताने का सहारा लेना पड़ रहा है। सुबह-सुबह लोग धूप सेंकते और शाम ढलते ही अलाव के आगे बैठे नजर आने लगे हैं। इधर गर्म कपड़ों का बाजार भी जोर पकड़ने लगा है।