
बच्चों को पढ़ाना है तो खुद को बच्चा बनाना पड़ेगा
बालोद/गुरुर @ patrika. प्राथमिक शाला चिटौद स्कूल के बच्चों से कांदुल संकुल के 40 शिक्षक ने मुलाकात की। ईश्वरी सिन्हा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाना है तो खुद को बच्चा बनना पड़ेगा। जिस तरह से हर माता-पिता और पालक के लिए उनका बच्चा उनके सपनों का मुख्य आधार होता है। उसी तरह शिक्षक का कर्तव्य भी बच्चों के लिए बहुत ही संवेदनशील एवं अध्ययनशील होता है। @ patrika. शिक्षा के तंत्र में अब शिक्षक समुदाय स्वयं ही जागरूक और कर्तव्यशील होने के लिए अग्रसर हो चुके हैं। आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय चिटौद के बच्चों के साथ गुंडरदेही ब्लॉक के कांदुल संकुल से लगभग 40 शिक्षक- शिक्षिकाओं के समूह ने मुलाकात की।
बच्चों को मिलता है अभिव्यक्ति का मंच
विद्यालय के डिजिटल स्मार्ट कक्ष में आयोजित संक्षिप्त शैक्षिक संवाद की शुरुआत फागुन्दाह माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार साहू ने की। उन्होंने विद्यालय की अपने विकासखंड, जिले, राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पहचान से आए अतिथियों को अवगत कराया। विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी देते हुए संस्था के सहायक शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा ने अवगत कराया। यहां प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों के नेतृत्व में राष्ट्रगान, राजकीय गीत, पुस्तक वाचन, संस्कृत में प्रात: स्मरण, एकता मंत्र, गायत्री मंत्र, मातृ वंदना, सरस्वती वंदना, शांति पाठ, ओम उच्चारण किया जाता है। हर दिन किसी एक मुद्दे पर शिक्षक व बच्चों की सामूहिक चर्चा होती है।
हिंदी टाइपिंग व गीत से भाषा पठन को मजबूती
अपने एक घंटे के इस शैक्षणिक दौरे में विद्यालय की सृजनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत बच्चों को पाठ्योत्तर क्रियाकलापों में कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग व संगीत के आधुनिक तकनीक करा के गीत के माध्यम से भाषा पठन में शुद्ध उच्चारण के साथ लय व गति का भी अभ्यास शिक्षकों ने जाना। विभिन्न पठन सामग्रियों में वाक्य संरचना अभ्यास में वाक्य, शब्द, अक्षर व विराम चिन्ह गिनने, हिंदी टाइपिंग में की-बोर्ड के अंग्रेजी बटन का मौखिक अभ्यास इत्यादि महत्वपूर्ण रहे। शालेय विकास में स्थानीय सहायक शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा, सेवानिवृत्त पूर्व संस्था प्रमुख चित्रकला दीवान, चिटौद सरपंच रमेश प्रसाद जोगी, सचिव मनोज कुमार साहू की भूमिका महत्वपूर्ण है।
Published on:
01 Mar 2020 11:03 pm

बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
